जब मैदान पर कैमरे के सामने ही रो पड़े विराट कोहली समेत ये 7 भारतीय खिलाड़ी

Published - 09 Sep 2019, 04:58 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट का खेल किसी खिलाड़ी के लिए बेहद ही खास मायने रखता है। इसमें मैच की जीत हार या खिलाड़ी के यादगार पल पर खिलाड़ियों की भावनाएं फूट पड़ती है जो आंसुओं के साथ बाहर निकलती है। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कई ऐसे पल देखे गए हैं जब खिलाड़ी अपनी भावनाएं रोक नहीं सके और थर-थर आंसू बहाने लगे। आपको हम आज इसी तरह के कुछ पलों से रूबरू कराते हैं।

100वें इंटरनेशनल शतक पर सचिन नहीं रोक सके अपने आंसू

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वैसे तो अपने करियर में बहुत कम बार ऐसे भावुक हुए हैं जब उनकी आंखों से आंसू निकल आए हो। लेकिन सचिन अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के माइलस्टोन 100वें शतकीय मौके पर अपनी भावनाएं काबू में नहीं रोक सके। शतक लगाने के बाद सचिन ने आसमान की ओर देखते हुए अपनी आखों से आंसू ला दिए।

विराट कोहली को लगा ऐसा बाहर होने का सदमा कि बीच मैदान पर ही बहाने लगे आंसू

भारतीय क्रिकेट के रन मशीन विराट कोहली ने वैसे तो क्रिकेट के मैदान में विरोधी टीम के लिए कई बार आंसू ला देने का काम किया है । लेकिन एक बार उनके करियर में एक ऐसा पल आया जब वो बीच मैदान में सरे आम अपनी भावनाओं को काबू में नहीं कर सके। साल 2012 के विश्व टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम मैच में भारतीय टीम जीत तो गई लेकिन टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसमें विराट कोहली बीच मैदान में बाहर होने के सदमे से बीच मैदान में बच्चों की तरह रोते नजर आए।

विश्वकप 2015 में बाहर होने का गम प्रोटीयाज खिलाड़ियों की आंखों से ही बह निकला

विश्व क्रिकेट की सबसे शानदार टीमों में से एक दक्षिण अफ्रीका हमेशा ही आईसीसी के टूर्नामेंट में चोकर्स साबित होती है। इसी तरह से दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्वकप 2015 की सबसे बड़ी दावेदार थी। लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम को सेमीफाइनल मैच में बेहद रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा।

इस हार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी टूट गए और लगभग सभी खिलाड़ी अपनी भावनाएं रोक नहीं सके और बीच मैदान में बच्चों की तरह रोते नजर आए। ये ऐसा पल था जब किसी भी देखने वालों के रोंगटे खड़े हो सकते थे।

पाकिस्तान के महान खिलाड़ी इंजमाम अपने अलविदा मैच में हुए भावुक

इंजमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के ऐसे खिलाड़ी है जिनका नाम बड़े अदब के साथ लिया जाता है। इंजमाम ने पाकिस्तान की क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है। इंजमाम उल हक ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच 2007 के क्रिकेट विश्वकप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला। इस मैच में जब इंजी आउट होकर पैवेलियन की ओर लौट रहे थे, तो क्रिकेट छोड़ने का गम साफ तौर पर नजर आया और इंजी अपने आंसू को रोक नहीं सके।

भज्जी और युवी विश्वकप का सिरमौर बनने पर हुए भावुक

भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे यादगार पलों की बात की जाए तो विश्वकप 2011 के खिताबी जीत को कोई भी नहीं भूल सकता। इस जीत में करोड़ो क्रिकेट प्रेमी भावुक हो गए थे और साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी युवराज सिंह और हरभजन सिंह भी अपनी भावनाएं दबा नहीं सके औकर इनकी आंखों से खुसी के आंसू निकल पड़े।

बांग्लादेशी खिलाड़ी भी नहीं पचा सके एशिया कप की हार

वैसे क्रिकेट खेल की बाज की जाए तो बांग्लादेश एक ऐसा देश हैं जो बहुत भावुकता के साथ सामनें आता हैं। इसमें उनके खिलाड़ी ले या दर्शक दोनों ही अपनी भावनाएं सरेआम जाहिर कर देते हैं। इसी तरह ही 2012 के एशिया कप में बांग्लादेश फाइनल में पहुंचा, जहां पर उन्हें पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार से बांग्लादेशी खिलाड़ी बीच मैदान में फूट-फूट कर रोने लगे।

विनोद कांबली को 1996 में बल्लेबाजी नहीं करने का हुआ गम

भारतीय क्रिकेट इतिहास में 1996 का विश्वकप एक बुरा सपना रहा था। इस विश्वकप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम तय जीत के बाद भी श्रीलंका के हाथों हार गया। भारतीय पारी जीत की ओर बढ़ रही थी, तभी अचानक से ऐसी गिरावट आयी, कि भारतीय पारी के 8 विकेट एक के बाद एक आउट हो गए। तभी कोलकाता में दर्शकों ने मैदान में हंगामा कर दिया। जिसके बाद श्रीलंका के जीत दे दी गई। इससे विनोद कांबली जो एक छोकर पर खेल रहे थो, वो बुरी तरीके से रोते दिखे।

वीडियो ऑफ द डे

हरभजन की थप्पड़ पर श्रीसंत के निकले आंसू

भारतीय क्रिकेट के दागी क्रिकेटर एस श्रीसंत और हरभजन के बीच हुआ थप्पड़ कांड़ तो कोई नहीं भूल सकता। पहले ही आईपीएल में हरभजन सिंह ने किसी बात को लेकर विरोधी टीम के खिलाड़ी एस श्रीसंत को मैच के बाद गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। भज्जी के थप्पड़ से श्रीसंत को बड़ा बुरा लगा और वो सबसे सामने रोने लगे। जिसके लाइव मैच के दौरान देखा गया।

Tagged:

sachin tendulkar Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.