IND vs AUS वनडे सीरीज से कुछ दिन पहले हुआ नई टीम का ऐलान, 14 खिलाड़ियों को मिला मौका, GT के कप्तान का कटा पत्ता

Published - 16 Oct 2025, 12:25 PM | Updated - 16 Oct 2025, 12:36 PM

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होने वाला है। इस श्रृंखला के लिए मेहमान टीम कंगारू देश पहुंच चुकी है। वनडे सीरीज (IND vs AUS) में पहली बार शुभमन गिल कप्तानी के किरदार में नजर आने वाले हैं, लेकिन वनडे सीरीज (IND vs AUS) से कुछ दिन पहले ही एक नई टीम का ऐलान कर दिया गया है।

बोर्ड ने श्रृंखला (IND vs AUS) से पहले 14 सदस्यीय दल को चुना है, जबकि आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

IND vs AUS: GT के कप्तान का कटा पत्ता

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (IND vs AUS) से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट मैच से टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को आराम दिया है।

एसीबी के एक बयान के मुताबिक, राशिद खान को जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। "आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उनकी सेहत और निरंतर प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए एहतियाती कदम।'' हालांकि, वह इसके बाद होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करने के लिए वापसी करेंगे।

गुजरात की कप्तानी कर चुके हैं राशिद

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान आईपीएल में अब तक 136 मुकाबले खेल चुके हैं। जबकि 2022 से वह गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं, इस दौरान राशिद खान आईपीएल में गुजरात टाइटंस की दो मैच में कप्तानी कर चुके हैं। इस दौरान उनकी कप्तानी में गुजरात ने एक मुकाबले में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, राशिद खान आईपीएल के अलावा अफगानिस्तान की टी20 टीम के कप्तान भी हैं और उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान का प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। राशिद न सिर्फ अपनी कप्तानी अनुभव से टीम को जीत दिला रहे हैं, बल्कि अपनी फिरकी से भी अफगान टीम को नई बुलंदियों तक पहुंचा रहे हैं।

बड़ी खबर: IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

ये खिलाड़ी करेगा टेस्ट सीरीज में कप्तानी

राशिद खान की गैरमौजूदगी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान टीम का कप्तान 30 वर्षींय हशमतुल्लाह शाहिदी को बनाया गया है। बता दें कि, शाहिदी अफगानिस्तान के लिए अभी तक 10 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 54 से अधिक की दमदार औसत से 757 रन बनाए हैं।

इस दौरान शाहिदी के बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक देखने को मिले हैं। जबकि इससे पहले 2025 के शुरुआत में खेली गई दो मैच की टेस्ट श्रृंखला में शाहिदी ने 2 मैच की 3 पारियों में 90.66 की शानदार औसत के साथ 272 रन बनाए थे।

इस दौरान उनके बल्ले से एक दोहरा शतक भी निकला था। अब वह इसी प्रदर्शन को एक बार फिर दोहाराना चाहेंगे। बता दें कि, एकमात्र टेस्ट मैच 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

अफगानिस्तान टेस्ट टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अब्दुल मलिक, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), बहिर शाह, शाहिदुल्लाह, इस्मत आलम, शराफुद्दीन अशरफ, जियाउर रहमान अकबर, यामीन अहमदजई, जिया उर रहमान शरीफी, खलील गुरबाज और बशीर अहमद।

रिजर्व: इब्राहिम अब्दुलरहीमजई, सेदिकुल्लाह अटल और शम्स उर रहमान।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले BCCI का बड़ा फैसला, टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान घोषित, 35 वर्षीय बूढ़े खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Tagged:

team india rashid khan india vs australia Zim vs Afg
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

इस वनडे श्रृंखला का आग़ाज़ 19 अक्टूबर से होने वाला है। मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज़ के लिए कंगारू देश पहुंच चुकी है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 14 सदस्यीय दल का ऐलान किया है।