एशिया कप 2025 से कुछ दिन पहले क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, पूर्व विकेटकीपर की हुई मौत

Published - 04 Sep 2025, 04:40 PM | Updated - 04 Sep 2025, 04:48 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 की शुभ शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट का आगाज अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच मैच से होगा, जबकि 10 सितंबर भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मुकाबले करेगी।

मगर उससे कुछ दिन पहले ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई गई, क्योंकि पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। खिलाड़ी के निधन से पूरा क्रिकेट जगत सदमें में चला गया है, तो परिवारजन भी काफी मायूस हैं।

Asia Cup 2025 से पहले खिलाड़ी की मौत

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी जूली कैल्वर्ट ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह काफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं, जिसके कारण 30 अगस्त को उनकी मौत हो गई। जूली का अंतिम संस्करण 9 सितंबर को किया जाएगा। उससे पहले उनके खबर में उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है।

जूली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अधिक मुकाबले नहीं खेले थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके खेल का डंका बजा सकता था। उन्होंने ना सिर्फ बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में महारथ हासिल कर रखी थी, बल्कि जरूरत पड़ने पर अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चित भी कर दिया करती थीं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 6 मैच

जूली कैल्वर्ट ने 61 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए 6 वनडे खेले थे, जिसमें उन्होंने एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 24 की औसत के साथ 24 रन बनाए थे।

जूली ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी, और अपने पदार्पण मैच में ही 34 रनों की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया था। यह पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि उन्होंने प्रारंभिक बल्लेबाज के तौर पर यह रन महिला वनडे विश्व कप में बनाए थे।

जो कि उनकी टीम की जीत में आया था। हालांकि, जूली इस मैच में दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गई थीं, लेकिन उनसे पहले उन्होंने 34 रन की पारी खेलकर अपना काम बखूबी निभा दिया था।

हालांकि, इस मैच के बाद उनका प्रदर्शन इंटरनेशनल लेवल पर अधिक खास नहीं रहा, जिसके बाद सिर्फ छह मैचों के बाद ही उनका करियर समाप्त हो गया। उन्होंने आखिरी मैच साल 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

इधर विमेंस वर्ल्ड कप की चल रही थी तैयारी, उधर दिग्गज महिला क्रिकेटर का हो गया निधन, सदमे में क्रिकेट जगत

1980 में शुरू किया था घरेलू करियर

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की पूर्व सलामी बल्लेबाज जूली कैल्वर्ट ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत 1980 में विक्टोरिया टीम के लिए की थी। उन्होंने इस टीम के लिए कुल 263 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले थे, और इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था। जूली ने 263 प्रथम श्रेणी मैचों में 36.21 की औसत से 7098 रन बनाए थे, और इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 30 अर्धशतक निकले थे।

वहीं, साल 1994/95 में बॉक्स हिल के खिलाफ उन्होंने नाबाद 147 रन की पारी खेली थी, जो कि उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी था। बल्ले के अलावा जूली का जलवा गेंदबाजी में भी देखने को मिला।

उन्होंने केवर 14.02 की शानदार औसत के साथ 48 बल्लेबाजों का शिकार किया था, और 149 कैच भी लपके थे। इतना ही नहीं जूली जितनी शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज थीं, उतनी ही चुस्त विकेटकीपिर भी थी। जूली ने अपने घरेलू करियर में कुल 31 स्टंपिंग की थीं।

क्रिकेट जगत में पसरा मातम, स्टार खिलाड़ी का अचानक हुआ निधन

Tagged:

australia cricket team Asia Cup 2025 Victoria Women Julie Calvert Death
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

जूली कैल्वर्ट ऑस्ट्रेलिया की एक विकेटकीपर-बल्लेबाज थीं, जिन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी प्रभावित किया।

उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 147 रन था, जो उन्होंने 1994-95 में बनाया था।

उन्होंने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और कुल 6 एकदिवसीय मैच खेले।