रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युजवेंद्र चहल को फैन ने दी सलाह, बताया कैसे जीत सकते हैं आईपीएल का खिताब
Published - 07 Nov 2020, 08:46 PM

Table of Contents
विराट कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल टीम आरसीबी ने इस साल काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ़ में जगह बनाए लेकिन टीम फाइनल का सफर तय नहीं कर सकी। आईपीएल के इस सीजन के फाइनल में पहुचने के लिए आरसीबी को अगले दो मैचों में जीत हासिल करनी थी, लेकिन टीम एलिमिनेटर मुकाबले में हार कर सीजन से बाहर हो गई।
आरसीबी के इस सीजन का सफर हुआ खत्म
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी के हार के साथ ही उनके इस साल का आईपीएल का सफर खत्म हो गया। आईपीएल के इस सीजन आरसीबी के की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। युजवेन्द्र चहल भी उन्ही खिलाड़ियों में से एक रहें जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन संकटमोचक की भूमिका निभाई। लेकिन जब आरसीबी को हार मिली तो चहल काफी दुखी हुए और उन्होंने ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट किया।
युजवेन्द्र चहल ने आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ट्विटर पर एक पोस्ट किया उन्होंने लिखा की हमने इस साल काफी मेहनत की लेकिन अंत में हम सभी जानते है की यह खेल का हिस्सा है। इस सीजन हमारा काफी बेहतर सफर रहा। उम्मीद है की अगले सीजन हम बेहतर वापसी करेंगे। आरसीबी को समर्थन करने के लिए सभी फैंस का धन्यवाद।
We fought hard but at the end we all know it’s a game of cricket
We as a team had a great journey this season
Will come back stronger ? Thank you for your immense support RCB fans #playbold #wearechallengers ❤️ pic.twitter.com/jY2vRifvU4— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) November 7, 2020
चहल को फैंस ने दी आरसीबी छोड़ने की सलाह
आरसीबी के हार के बाद युजवेन्द्र चहल काफी निराश हुए और उन्होंने चहल को आरसीबी छोड़ने की सलाह दी, युजवेन्द्र चहल द्वारा किए गए पोस्ट में चहल के एक फैन ने कमेन्ट किया। जिसमें उसने चहल को आरसीबी को छोड़ने की सलाह दी और कहा की आपको मुंबई इंडियंस में आना चाहिए। फैन ने कहा आप ट्रॉफी जीतने के काबिल हो।
Leave this team legend and join MUMBAI INDIANS again. You deserve trophies not humiliation.
— Sir Yuzi Chahal❁ ❤️ RCB❤️ (@Sirchahal) November 7, 2020
चहल ने इस साल किया शानदार प्रदर्शन
युजवेन्द्र चहल ने आईपीएल के इस सीजन काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने इस साल खेले गए कुल 15 मैचों में 22 बल्लेबाजों को आउट करके वापस पवेलियन भेजा। चहल के इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी इस साल की ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा सकी। जिसकी वजह से टीम के फैंस काफी निराश हुए।