रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युजवेंद्र चहल को फैन ने दी सलाह, बताया कैसे जीत सकते हैं आईपीएल का खिताब

Published - 07 Nov 2020, 08:46 PM

खिलाड़ी

विराट कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल टीम आरसीबी ने इस साल काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ़ में जगह बनाए लेकिन टीम फाइनल का सफर तय नहीं कर सकी। आईपीएल के इस सीजन के फाइनल में पहुचने के लिए आरसीबी को अगले दो मैचों में जीत हासिल करनी थी, लेकिन टीम एलिमिनेटर मुकाबले में हार कर सीजन से बाहर हो गई।

आरसीबी के इस सीजन का सफर हुआ खत्म

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी के हार के साथ ही उनके इस साल का आईपीएल का सफर खत्म हो गया। आईपीएल के इस सीजन आरसीबी के की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। युजवेन्द्र चहल भी उन्ही खिलाड़ियों में से एक रहें जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन संकटमोचक की भूमिका निभाई। लेकिन जब आरसीबी को हार मिली तो चहल काफी दुखी हुए और उन्होंने ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट किया।

युजवेन्द्र चहल ने आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ट्विटर पर एक पोस्ट किया उन्होंने लिखा की हमने इस साल काफी मेहनत की लेकिन अंत में हम सभी जानते है की यह खेल का हिस्सा है। इस सीजन हमारा काफी बेहतर सफर रहा। उम्मीद है की अगले सीजन हम बेहतर वापसी करेंगे। आरसीबी को समर्थन करने के लिए सभी फैंस का धन्यवाद।

चहल को फैंस ने दी आरसीबी छोड़ने की सलाह

आरसीबी के हार के बाद युजवेन्द्र चहल काफी निराश हुए और उन्होंने चहल को आरसीबी छोड़ने की सलाह दी, युजवेन्द्र चहल द्वारा किए गए पोस्ट में चहल के एक फैन ने कमेन्ट किया। जिसमें उसने चहल को आरसीबी को छोड़ने की सलाह दी और कहा की आपको मुंबई इंडियंस में आना चाहिए। फैन ने कहा आप ट्रॉफी जीतने के काबिल हो।

चहल ने इस साल किया शानदार प्रदर्शन

युजवेन्द्र चहल ने आईपीएल के इस सीजन काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने इस साल खेले गए कुल 15 मैचों में 22 बल्लेबाजों को आउट करके वापस पवेलियन भेजा। चहल के इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी इस साल की ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा सकी। जिसकी वजह से टीम के फैंस काफी निराश हुए।

Tagged:

आरसीबी युजवेंद्र चहल मुंबई इंडियंस