मयंक अग्रवाल के साथ रणजी ट्रॉफी में घट गई बड़ी घटना, भगवान दुश्मन खिलाड़ी के साथ भी ना करे ऐसा

इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) रणजी ट्रॉफी में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटका के लिए कप्तानी कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ जो हुआ वो कोई भी खिलाड़ी नहीं चाहेगा....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mayank Agarwal के साथ रणजी ट्रॉफी में घट गई बड़ी घटना, भगवान दुश्मन खिलाड़ी के साथ भी ना करे ऐसा

Mayank Agarwal के साथ रणजी ट्रॉफी में घट गई बड़ी घटना, भगवान दुश्मन खिलाड़ी के साथ भी ना करे ऐसा Photograph: (Google Images)

भारतीय टीम के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है. लेकिन, वह लगातार घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. मयंक अग्रवाल कर्नाटका की टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं. हरियाणा और कर्नाटका की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में कर्नाटका के कप्तान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. अचानक उनके साथ एक घटना घटी और उन्हें 91 रन बनाकर ही मैदान से वापस लौटना पड़ा. 

हरियाणा के खिलाफ Mayank Agarwal का टूटा दिल 

हरियाणा के खिलाफ Mayank Agarwal शतक से चूके 
हरियाणा के खिलाफ Mayank Agarwal शतक से चूके  Photograph: ( Google Image )

रणजी में 30 जनवरी को हरियाणा और कर्नाटका के बीच मैच शुरु हुआ. हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए आई कर्नाटका की टीम को अच्छी शुरुआत मिली. लेकिन, पारि की शुरुआत करने आए कप्तान मयंक अग्रवाल  (Mayank Agarwal)  ने शानदार बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया. 

लेकिन, वह तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन, उनके साथ एक बड़ घटना घट गई. उन्हें अनुष ठकराल ने शानदार बॉलिंग करते हुए 91 रनों पर कैच आउट करवा दिया. अग्रवाल अपना शतक पूरा करने से 9 रनों से चूक गए. आउट होने के बाद मयंक काफी निराश  नजर आए. अगर, कोई खिलाड़ी बिना शतक पूरा किए कुछ रनों से चुक जाता है तो काफी एज ए प्लेयर काफी दुख तो होता ही है.

मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल Photograph: ( Google Image )

कर्नाटका ने 5 विकेट पर बनाए 236 रन

पहले दिन का खेल खत्म होने में अभी 12 घंटे का समय बाकी है. लेकिन, खबर लिखे जाने तक कर्नाटका की टीम ने 71 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 91 रनों की पारी खेली तो समरान ने 35 रनों का योगदान दिया. वहीं केएल श्रीजीत 6 और आशोवर्धन परंतप 9 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

6 मैचों में सिर्फ 2 मुकाबलों में मिली जीत

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी में 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें कर्नाटका की टीम को बिहार और पंजाब के खिलाफ जीत मिली, जबकि मध्य प्रदेश, केरला, बंगाल और उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच का रिजल्ट नहीं निकल सकता. कर्नाटका को इन चारों टीमों के खिलाफ ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़ा.

यह भी पढ़े:  6,6,4,4,4,4,4….., हरभजन सिंह ने कीवी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, तलवार की तरह बल्ला चलाते हुए जड़ा धुंआधार शतक

Ranji trophy MAYANK AGARWAL