इंग्लैंड दौरे के बीच हुआ बड़ा ऐलान, 3 साल से बैन झेल रहे खिलाड़ी की वापसी के लिए बोर्ड ने भरी हामी
Published - 22 Jul 2025, 01:00 PM | Updated - 22 Jul 2025, 01:42 PM

Table of Contents
टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर है. भारतीय क्रिकेट टीम युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में बिना सीनियर खिलाड़ियों के 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ कर रही है. इस बीच क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, एक दिग्गज खिलाड़ी भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के उल्लंघन के आरोप में दोषी पाया गया था.
जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कड़ा संज्ञान लेते हुए 3 साल का बैन लगा दिया था. मगर, राहत की बात यह है कि जुलाई में प्रतिबंध खत्म होने जा रहा है. जिसके चलते उस खिलाड़ी ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. वनडे विश्व कप 2027 से पहले उस खिलाड़ी ने टीम के साथ की हुंकार भर दी है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं उस खिलाड़ी के बारे और यह पूरा मामला क्या है?
England Tour के दौरान आई गुड़ न्यूज
इंग्लैंड दौरे (England Tour) के बीच एक गुड़ न्यूज सामने आई है. यह खबर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) से जुड़ी है. दरअसल, ब्रेंडन टेलर भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के उल्लंघन मामले में 3 साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं.
39 वर्षीय ब्रेंडन टेलर का ये प्रतिबंध जुलाई में समाप्त होने जा रहा है. जिसके बाद जिम्बाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी ने खुशी जाहिर की है और फिर से मैदान पर वापसी करने पर विचार कर रहे हैं.
Brendan Taylor को क्यों झेलना पड़ा 3 साल का प्रतिबंध?
ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) को अपने किए पर पश्चतावा है, उन्हें साल 2019 में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का प्रस्ताव मिला था. उसी दौरान उन्होंने कोकीन का सेवन भी किया था. जिसके बाद उनका एक वीडियो सामने आया और उन्हें ब्लैकमेल किया गया. इस बात को टेलर ने खुद स्वीकार किया.
बाते दें कि सितंबर 2021 में इरिश दौरे के दौरान एक मैच से पहले उनका ड्रग टेस्ट पॉज़िटिव आया. जिसके बाद उन्होंने ज़िम्बाब्वे की मोज़ाम्बिक सीमा के न्यांगा क्षेत्र के एक पुनर्वास केंद्र में 90 दिन बिताए. ताकि वह स्वस्थय होकर धीरे-धीरे प्रशिक्षण पर लौट सके.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कोई मैच फिक्स नहीं किया, लेकिन भ्रष्टाचार के चार अलग-अलग आरोप समेत ड्रग कोड उल्लंघन के दोषी पाया गया. जिसकी वजह से ICC ने उन्हें साढे 3 साल के लिए सभी प्रारूप में प्रतिबंधित कर दिया. वहीं अब उनके बैन की समयअवधि समाप्त होने की कगार पर है.
इंग्लैंड दौरे के बीच टीम को लगा झटका, चोटिल होकर अपने देश लौटने को मजबूर हुआ ये दिग्गज ऑलराउंडर
प्रतिबंध झेलने के बाद ब्रेंडन टेलर करेंगे वापसी
ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने 3 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद मैदान पर वापसी करने की मंशा बना रखी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में वापसी हो सकती है. बता दें कि बैन हटने के बाद टेलर इस साल 25 जुलाई को फिर से क्रिकेट खेल सकते हैं. वहीं ब्रेंडन अपनी वापसी पर टेलर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा कि,
"मैं अब भी खेलना चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि मैं एक खिलाड़ी के तौर पर प्रभाव डाल सकता हूं. मैं देखता हूँ कि मैं शारीरिक और मानसिक रूप से कहाँ हूँ और अगर मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर सकता हूँ, मैं वनडे विश्व कप 2027 में माना कि तब मैं 41 साल का हो जाऊँगा, लेकिन संयम के साथ, मैं अपना असली रूप जी रहा हूं."
Brendon Taylor का इंटरनेशनल करियर
ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) के इंटरनेशनल करियर की बात करे तो उन्होंने ज़िम्बाब्वे के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें टेलर ने 36.25 की औसत से 6 शतकों और 12 अर्द्धशतकों की मदद से 2,320 रन बनाए हैं, वहीं 205 वनडे मैचों में35.55 की औसत से 6,684 रन बनाए हैं.
इस दौरान उनके नाम 11 शतक और 39 अर्द्धशतक हैं. जबकि 45 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3.94 की औसत से 934 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्द्धशतक भी देखने को मिले.
यह भी पढ़े: नेपाल की टीम करेगी भारत का दौरा, बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर