अचानक किया गया बड़ा ऐलान, भारत के लिए एशिया कप खेलेंगे 14 साल के नन्हे वैभव सूर्यवंशी

Published - 18 Aug 2025, 07:14 PM | Updated - 18 Aug 2025, 07:25 PM

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप 2025 की शुरुआत नौ सितंबर से होने जा रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच भिगड़ते रिश्तों के बाद टूर्नामेंट के आयोजन की उम्मीद न के बराबर की जा रही थी, लेकिन 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित वार्षिक बैठक में एशिया कप 2025 होने पर मुहर लगाई गई।

इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में करवाया जा रहा है। वहीं, इस एशियाई इवेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त मंगलवार को हो सकता है, जिसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को भी मौका मिल सकता है।

कप्तान ने दी खिलाने की सलाह

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और साल 1983 विश्व कप विनिंग टीम के सलामी बल्लेबाज कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने सिलेक्टर्स को एशिया कप 2025 के लिए टीम में 14 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को शामिल करने की सलाह दी है। एक समय मुख्य चयनकर्ता के पद पर रहने वाले श्रीकांत ने वर्तमान सिलेक्टर अजीत अगरकर से गुजारिश की है कि एशिया कप 2025 में इस युवा खिलाड़ी (Vaibhav Suryavanshi) को मौका मिलना चाहिए।

श्रीकांत ने अपने यू ट्यूब चैनल में कहा कि अब आपको कड़े फैसले लेने होंगे। आप उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करवा सकते। वह छोटा है और उसे अभी तक पूरी तरह से परिपक्व होने दो, आप इस तरह की बाते नहीं कर सकते। वह पहले से ही काफी मैच्यूर दिखाई दे रहा है। उसका शॉट सिलेक्शन काफी अलग लेवल का है और अगर मैं मुख्य चयनकर्ता होता तो मैं उसे जरूर 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करता।

श्रीकांत ने संजू को किया बाहर

भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता रह चुके, एस. श्रीकांत ने एशिया कप 2025 के स्क्वाड भारतीय टी20 टीम के सलामी बल्लेबाज और मुख्य विकेटकीपर संजू सैमसन को 15 सदस्यीय दल से ही बाहर कर दिया। संजू को बाहर करने के पीछे की वजह बताते हुए श्रीकांत ने कहा कि,

''मेरे अनुसार, संजू सैमसन का एशिया कप 2025 में खेलना संदिग्ध है। अभिषेक शर्मा ओपनिंग बल्लेबाज के लिए पहली पसंद रहेंगे, इसमें कोई दो राय नहीं है। जबकि मेरे पास दो सलामी बल्लेबाज और होंगे।''

''मेरी पसंद या तो वैभव सूर्यवंशी होंगे या फिर साईं सुदर्शन, और शुभमन गिल भी एक विकल्प के तौर पर शामिल रहेंगे। मुझे लगता है कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) या फिर साईं सुदर्शन को होना चाहिए, लेकिन मैं इन तीनों में से दो को चुनूंगा। यह मेरी प्राथमिकता होगी।''

IPL में चमके थे Vaibhav Suryavanshi

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के लिए चर्चाएं तेज हो गई थीं, जबकि ऑक्शन टेबल पर कई फ्रेंचाइजियों ने वैभव को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अंत में करोड़ रुपए की बोली लगाकर राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को अपने दल में शामिल किया था।

राजस्थान के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में कुछ समय रहने के बाद वैभव (Vaibhav Suryavanshi) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू मैच खेलने का मौका मिला और शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर ही सिक्स लगाकर उन्होंने अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए थे। वैभव ने इस मैच में छोटी, लेकिन कमाल की पारी खेली थी, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा था।

सूर्या कप्तान, श्रेयस (उपकप्तान), गिल, सिराज, केएल बाहर... एशिया कप 2025 के लिए 15 खिलाड़ियों का हुआ ऐलान

विश्वस्तरीय गेंदबाजों के खिलाफ ठोका शतक

मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर, करीम जन्नत जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज होने के बावजूद जीटी इस 14 साल के बल्लेबाज को आईपीएल के 15 साल के रिकॉर्ड को तोड़ने से नहीं रोक पाई।

वैभव ने गुजरात के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक ठोक विश्व क्रिकेट में डंका बजा दिया था और मैदान पर मौजूद हर व्यक्ति इस नन्हे बल्लेबाज के शतक का खड़े होकर अभिवादन कर रहा था। यह वहीं मैच था, जब वैभव (Vaibhav Suryavanshi) को विश्व क्रिकेट में एक अलग पहचान और नाम मिला था।

एशिया कप 2025 पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, इंग्लैंड में टेस्ट ड्रॉ कराने वाले स्टार खिलाड़ी हुआ इस टूर्नामेंट से बाहर

Tagged:

Kris Srikkanth Vaibhav Suryavanshi Asia Cup 2025 india squad asia cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

वैभव सूर्यवंशी एक भारतीय खिलाड़ी हैं, जो बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेलते हैं।

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर ऐतिहासिक शतक ठोका था।

वैभव का एशिया कप 2025 में खेलना मुश्किल है, लेकिन अंतिम निर्णय चयनकर्ता, कप्तान और मुख्य कोच का रहने वाला है।