6,6,6,6,6,6..... छक्कों-चौकों की बरसात! इंग्लिश बल्लेबाज़ ने वनडे में जड़ा 268 रन का विशाल स्कोर

Published - 09 Oct 2025, 01:35 PM | Updated - 09 Oct 2025, 01:47 PM

England

England: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को क्रिकेट का बेहद खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में इस वजह से खतरनाक बल्लेबाज है क्योंकि उनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं। लेकिन इंग्लैंड (England) के एक बल्लेबाज ने भी रनों का अंबार लगा दिया है।

इंग्लैंड (England) के एक बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 268 रनों का स्कोर बना दिया है जो वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है। चलिए आपको उस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

England के बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में जड़ा दोहरा शतक

वनडे क्रिकेट में आज भी 200 रन की पारी खेलना आसान नहीं है। भले ही कई बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है लेकिन उनकी संख्या अभी भी बहुत कम है। लेकिन इंग्लैंड की टीम का भी एक बल्लेबाज है जिसने सिर्फ दोहरा शतक नहीं जड़ा है बल्कि वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया है। हालांकि इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के लिए ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद आज भी उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है।

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उस खिलाड़ी का नाम अली ब्राउन है जिसने इंग्लैंड (England) के लिए बहुत लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेला. लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में 264 रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। चलिए उस खिलाड़ी के बारे में पूरी जानकारी आपको देते हैं कि उस खिलाड़ी ने कहां पर 268 रन बनाए।अली ब्राउन ने इंग्लैंड के लिए ज्यादा क्रिकेट तो नहीं खेली लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह एक रिकॉर्ड तो अपने नाम करके गए हैं।

इंग्लैंड के खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में खेली 268 रनों की पारी

इंग्लैंड (England) की टीम के लिए 16 मुकाबले खेलने वाले अली ब्राउन ने सरे की ओर से खेलते हुए ग्लोमोर्गन के खिलाफ 160 गेंद में 268 रनों की दमदार पारी खेली जिसमें 30 चौके और 12 छक्के शामिल रहे। उन्होंने मैदान के चारों ओर छक्के चौकों की बारिश कर दी। इस मुकाबले में सरे ने नौ रनों से शानदार जीत हासिल की।

England

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी का क्यों नहीं किया जा रहा टीम इंडिया में चयन? अब खुद तेज गेंदबाज ने राज से उठाया पर्दा

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस मुकाबले की बात की जाए तो 19 जून 2002 को ओवल के मैदान पर सरे और ग्लोमॉर्गन की टीम के बीच वनडे क्रिकेट का मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए. जिसमें अली ब्राउन ने 160 गेंद में 268 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 30 चौके और 12 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.50 का रहा।

अली ब्राउन के अलावा इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज इयान वार्ड ने 95 गेंद में 97 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और चार छक्के शामिल रहे। कुल मिलाकर 439 रनों का लक्ष्य सरे ने ग्लोमॉर्गन के सामने रखा।

439 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लोमोर्गन के टीम ने भी सरे की टीम को कड़ी टक्कर दी। ग्लोमॉर्गन की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज रॉबर्ट क्राफ्ट ने 119 रनों की पारी खेली और सिर्फ 69 गेंद का सामना किया। इसके अलावा डेविड हेंप ने 88 गेंद में 102 रन बनाए जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। हालांकि उनका यह शतक टीम के काम नहीं आया और अंत में नौ रनों से ग्लोमोर्गन की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

सरे की टीम की ओर से गेंदबाजी की बात की जाए तो एडम होलियोंके ने ने 8.5 ओवर में 77 रन देकर 5 सफलता हासिल की तो वहीं मार्टिन बिकनेल ने 84 रन देकर दो विकेट हासिल किये।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, DC का खिलाड़ी कप्तान, तो RCB से खेले 2 खिलाड़ियों को मौका


Tagged:

Rohit Sharma ENGLAND TEAM cricket news

अली ब्राउन ने ग्लोमॉर्गन की टीम के खिलाफ 268 रन बनाए थे।

अली ब्राउन ने इंग्लैंड के लिए 16 मुकाबले खेले हैं।