टीम इंडिया को मिला ऐसा खतरनाक बल्लेबाज, जिसके सामने सूर्या भी भरेंगे पानी, स्टंप से ही लगाता है लंबे-लंबे छक्के, VIDEO वायरल
Published - 23 May 2023, 12:33 PM

इन दिनों देश में IPL 2023 का शोर शराबा जारी है. आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में चार टीमें पहुंच चुकी है. पहला क्वालीफायर सीएसके और गुजरात के बीच आज यानि मंगलवार को चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा. इसी बीच इंटरनेट की दुनिया में एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की तरह बल्लेबाज़ी कर रहा है. वीडियो देख आप यकिन नहीं कर पाएंगे की यह छोटी उम्र का लड़का गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगा रहा है.
नन्हें बच्चे ने दिया सूर्या को टक्कर
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपने बल्ले से खूब रन बना रहे हैं. लेकिन वायरल हो रहे वीडियो मे देखा जा सकता है कि यह बच्चा बिलकुल सूर्यकुमार यादव की तरह शॉट खेल रहा है. खास बात यह है कि लड़का वीडियो में बैट से नहीं बल्कि स्टंप से बल्लेबाज़ी कर रहा है. इस दौरान वह कवर ड्राइव, पुल शॉट के साथ-साथ डिफेंस भी करता है.
इसके अलावा यह बच्चा सूर्या की शॉट की कॉपी भी कर रहा है. बहरहाल वीडियो इंटरनेट की पर आग की तरह फैल रही है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग इसे टीम इंडिया का भविष्य तक बता रहे हैं. बहरहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. बच्चे की बल्लेबाज़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. इस नन्हें बच्चे की उम्र 6 साल बताई जा रही है.
Six-year-old Deepit Barala is hitting it sweetly with just a stump 💥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 22, 2023
📹 #YourShots sent by Shilpa Ola pic.twitter.com/ije6bGNz1x
लोग दे रहे हैं प्रतिकियाएं
सोशल मीडिया के गलियारों में इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं. कई युजर्स इस बच्चे की तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से कर रहे है तो कई इसे टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार बता रहे हैं. खास बात यह है कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग इस बच्चे के बैटिंग क्लास की तारीफ कर रहे हैं. बहरहाल क्रिकेट फैंस आईपीएल के साथ साथ इस वीडियो को देख काफी मनोरंजित हो रहे है.
Goodness me! Have a bright future lil champ❤️
— Awais Asghar (@awaisasghar91) May 22, 2023
Sachin Tendulkar used to practice with stumps earlier if I am not wrong.
— Rajeev Sharma (@ImRajeevSharma) May 22, 2023
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली होंगे बाहर, सरफराज-यशस्वी को मौका मिलना तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया