26 साल का कप्तान तो 33 साल का उपकप्तान, कीवियों के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी-उपकप्तानी में बदलाव

Published - 06 Dec 2025, 07:06 PM | Updated - 06 Dec 2025, 07:09 PM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज विशाखापत्तनम में तीसरा और निर्णायक मुक़ाबला खेला जा रहा हैं। दोनों टीमों के बीच सीरीज फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं। तीन मैचों की इस सीरीज के बाद दोनों टीमें पाँच मैचों की टी20 श्रृंखला भी खेलने उतरेंगी।

इसी बीच जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहाँ तीन वनडे मैचों की एक महत्वपूर्ण सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो चुकी है, जिसमें 26 वर्ष के एक खिलाड़ी को कप्तानी और 33 वर्ष के अनुभवी क्रिकेटर को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइए जानते हैं किसे मिली है यह भूमिकाएँ।

26 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी जाएगी कप्तानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में 26 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टीम (Team India) की कमान दिए जाने की संभावना है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में लगी चोट के कारण वे न सिर्फ बाकी टेस्ट मुकाबलों से बाहर रहे, बल्कि मौजूदा वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए।

हालांकि, उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है, और टीम मैनेजमेंट उम्मीद जता रहा है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान वापसी करेंगे। गिल फिलहाल भारत (Team India) के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं, और भविष्य के दीर्घकालिक नेता के रूप में उन्हें तैयार किया जा रहा है।

33 वर्षीय अनुभवी क्रिकेटर को मिली उपकप्तानी

इस सीरीज में 33 वर्षीय केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। नियमित उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए टीम प्रबंधन ने यह जिम्मेदारी राहुल को सौंपने का निर्णय लिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे के दौरान अय्यर कैच लेते समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी। इसी कारण आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में राहुल उपकप्तान की भूमिका निभाएँगे। वर्तमान में भी राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं।

जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी Team India

जनवरी 2026 में भारतीय टीम (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला घरेलू मैदान पर खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 11 जनवरी को होने वाले पहले वनडे से होगी, जहां दोनों टीमें दोपहर 1:30 बजे भिड़ेंगी।

श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 18 जनवरी को उसी समय निर्धारित है। यह पूरी सीरीज भारतीय टीम के लिए नए साल की एक महत्वपूर्ण शुरुआत मानी जा रही है।

भारत और न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखस्थानसमय (लोकल)
पहला वनडे11 जनवरी 2026 (रविवार)वडोदरा1:30 PM
दूसरा वनडे14 जनवरी 2026 (बुधवार)राजकोट1:30 PM
तीसरा वनडे18 जनवरी 2026 (रविवार)इंदौर1:30 PM

ये भी पढ़े : अफ्रीका के खिलाफ टी20 में अपना तुरुप का इक्का उतारने वाले हैं गौतम गंभीर, चढ़ाएंगे इस फ्लॉप खिलाड़ी की बलि

Tagged:

IND vs NZ team india kl rahul Shubhman Gill
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

11 जनवरी

शुभमन गिल