एडिलेड ODI से पहले बदला कप्तान, इस 25 वर्षींय युवा खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
Published - 21 Oct 2025, 09:38 AM | Updated - 21 Oct 2025, 09:39 AM

Table of Contents
Adelaide ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था। बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी और कार्यवाहक कप्तान की शानदार बल्लेबाजी के दम पर यह सुपर हिट मैच सात विकेट से जीत लिया।
अब भारतीय टीम की नजर एडिलेड के ओवल स्टेडियम (Adelaide ODI) में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले को जीतकर मैच में धमाकेदार वापसी करने पर होगी। लेकिन एडिलेड वनडे (Adelaide ODI) से पहले ही एक टीम ने अपना कप्तान बदलने का फैसला किया है। बोर्ड ने इस बार 25 वर्षींय युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया है।
Adelaide ODI से पहले बोर्ड ने बदला कप्तान
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड वनडे (Adelaide ODI) से पहले भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के क्रिकेट महकमे में बड़ी हलचल देखने को मिली है। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट के पहले ही दिन अपना कप्तान बदल दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान बनाया गया है।
बता दें कि, रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के तुरंत बाद इसकी घोषणा की गई। जबकि इस टेस्ट में नए वनडे कप्तान शाहीन अफरीदी और पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान खेल रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि आखिर किन कारणों के चलते रिजवान से वनडे कप्तानी छीनी गई है।
लेकिन बोर्ड ने यह जरूर कहा कि इस्लामाबाद में बैठक आयोजित करने के बाद यह फैसला किया गया है। इस बैठक में चयन समिति और सफेद गेंद के हेड कोच माइक हेसन मौजूद थे।
पिछले साल बने थे कप्तान
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पिछले साल ही वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2024 में खेली साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मैन इन ग्रीन को जीत दिलाई थी। लेकिन साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से ही होस्ट पाकिस्तान बाहर हो गया था।
यही कारण है कि पीसीबी का भरोसा रिजवान की कप्तानी पर कम हो गया था। बता दें कि, बोर्ड ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि वह आगामी श्रृंखलाओं में नए वनडे कप्तान के साथ उतरने का फैसला करेंगे। जबकि माना जा रहा है कि रिजवान को हटाने का फैसला केवल हेड कोच का नहीं था, बल्कि पीसीबी बोर्ड के अधिकारी भी यही चाह रहे थे।
रोहित-गिल नहीं बल्कि ये जोड़ी Adelaide ODI में करेगी भारत के पारी की शुरूआत, गंभीर ने खोज लिए नए ओपनर
अफरीदी पर पीसीबी का दोबारा भरोसा
बता दें कि, पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इससे पहले ही मैन इन ग्रीन की कप्तानी कर चुके हैं। उन्हें जनवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन तब पाकिस्तान को पांच मैच की टी20 श्रृंखला 1-4 से गंवानी पड़ी थी।
इसके बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया था और दोबारा कप्तान बनाने से इनकार कर दिया था। और, कीवी दौरे से लौटने के बाद फिर एक बार बाबर आजम को कप्तानी सौंप दी थी। हालांकि, अब शाहीन को पीसीबी ने दोबारा मौका दिया है। वह आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद फुल मेंबर टीम के गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर