एशिया कप 2025 के बीच 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री, इस गेंदबाज की जगह मिला मौका

Published - 16 Sep 2025, 03:58 PM | Updated - 16 Sep 2025, 04:06 PM

Asia Cup 2025 17

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करके सुपर 4 में जगह बना ली हैं। भारत ने पहले मुक़ाबले में मेज़बान यूएई को नौ विकेट से हराया उसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर अपनी दावेदारी पेश की। भारतीय टीम अब अपना आखिरी लीग मैच ओमान के खिलाफ 19 सितम्बर को खेलेगी।

इस मैच से पहले टीम में एक 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी की टीम में एंट्री हुई हैं और इस मुख्य तेज़ गेंदबाज़ को रेप्लस किया हैं। आइये जानते हैं किस 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी की हुई हैं टीम में एंट्री।

टीम में इस चोटिल गेंदबाज की जगह लेगा 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी

भारतीय टीम को जहां अपना अगला मुक़ाबला 19 सितम्बर को ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेलना हैं , वही अफ़ग़ानिस्तान को अपना दूसरा मुक़ाबला आज यानि 16 सितम्बर को बांग्लादेश के विरुद्ध खेलना हैं। इस मैच से पहले मुख्य तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक कंधे की चोट के कारण एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर हो गए हैं।

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह अब्दुल्ला अहमदज़ई को टीम में शामिल किया हैं। यह युवा खिलाड़ी रिज़र्व खिलाड़ी था। उसने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है।

नवीन-उल-हक चोट के कारण एशिया कप 2025 से बाहर

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने X (पहले ट्विटर) के ज़रिए पुष्टि की है कि नवीन-उल-हक कंधे की चोट के कारण एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएँगे। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी है और पूरी तरह से फिट होने तक वह रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे।

बयान में कहा गया है, "अफ़ग़ानिस्तान के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ नवीन-उल-हक एसीसी पुरुष टी20 एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं। वह अभी भी कंधे की चोट से उबर रहे हैं और एसीबी की मेडिकल टीम ने उन्हें बाकी मैचों में खेलने के लिए फिट घोषित नहीं किया है। नवीन पूरी तरह से फिट होने तक गहन उपचार और रिहैबिलिटेशन से गुज़रते रहेंगे।"

नवीन ने अफ़ग़ानिस्तान के लिए 48 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.73 की औसत और 7.79 की इकॉनमी रेट से 67 विकेट लिए हैं, जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 20 रन देकर 4 विकेट रही है।

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के भी टीम इंडिया में दिखी ये 2 कमियां, नहीं किया दूर तो हाथ से फिसल जाएगा एशिया कप 2025

अब्दुल्ला अहमदज़ई ने ली चोटिल नवीन-उल-हक की जगह

अफ़ग़ानिस्तान की टीम में बदलाव किया गया है, जहां रिज़र्व खिलाड़ी रहे अब्दुल्ला अहमदज़ई को चोटिल नवीन-उल-हक की जगह मुख्य टीम में शामिल कर लिया गया है। अहमदज़ई ने हाल ही में यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज़ में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने तीन ओवर में एक विकेट चटकाया था।

एसीबी ने बयान जारी कर कहा, “तेज़ गेंदबाज़ अब्दुल्ला अहमदज़ई, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है, को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मुख्य टीम में जगह दी गई है। बोर्ड नवीन-उल-हक के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद करता है और अहमदज़ई के आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएँ देता है।”

अफ़ग़ानिस्तान की अगली भिड़ंत 16 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश से होगी। यह मैच बांग्लादेश के लिए बेहद अहम होगा, क्योंकि उसे सुपर 4 में जगह बनाए रखने के लिए जीत दर्ज करनी ज़रूरी है। दूसरी ओर, अफ़ग़ानिस्तान अपने अपराजेय अभियान को बरकरार रखने उतरेगा।

Asia Cup 2025: हांगकांग के खिलाफ अफ़ग़ानिस्तान की धमाकेदार जीत

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप बी मुकाबले में मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आग़ाज़ किया। राशिद खान की कप्तानी वाली टीम दो अंक अर्जित करने के साथ +4.700 के नेट रन रेट (NRR) पर ग्रुप तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई।

अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत कमजोर रही और टीम 13वें ओवर तक 95/4 पर संघर्ष कर रही थी। लेकिन इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल (73) और अजमतुल्लाह उमरज़ई (51) ने पारी को संभाला। मोहम्मद नबी ने भी 33 रन जोड़े। इन अहम पारियों की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 188/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जबकि बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही और अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। पूरी पारी में वे 20 ओवर में 94/9 तक ही सीमित रह गए। अफ़ग़ानिस्तान के लिए फज़लहक फारूकी और गुलबदीन नैब ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि कप्तान राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरज़ई और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली।

Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान का स्क्वॉड

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरवेश रसूली, सिदीकुल्लाह अतल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, शरफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह ग़ज़नफर, नूर अहमद, फारिद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई, फज़लहक फारूकी।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, इस वजह से एशिया कप से बाहर होने की आई नौबत

Tagged:

afghanistan cricket team naveen ul haq Asia Cup 2025 Abdullah Ahmadzai

नवीन-उल-हक कंधे की चोट के कारण एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 22 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ अब्दुल्ला अहमदज़ई को अफ़ग़ानिस्तान की मुख्य टीम में शामिल किया गया है।

अफ़ग़ानिस्तान ने अपना पहला मुकाबला हांगकांग के खिलाफ खेला और शानदार प्रदर्शन करते हुए 94 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम ने ग्रुप बी में +4.700 NRR के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।