अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, पिता बन चुके 4 खिलाड़ियों को भी मौका
Published - 30 Oct 2025, 03:05 PM | Updated - 30 Oct 2025, 03:20 PM
 
                          Table of Contents
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही हैं। इस दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) को घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी हैं।
इस सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के चार ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं ,जो पिता बन चुके हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों मिला हैं मौका ?
पिता बन चुके इन 4 खिलाड़ियों को मिला मौका
टीम इंडिया (Team India) में चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो एक या दो बच्चों के पिता बन चुके हैं और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शामिल किया गया हैं। यह चार खिलाड़ी क्रमशः विराट कोहली , रोहित शर्मा , केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा दो बच्चों के पिता हैं। विराट कोहली की एक बेटी जिसका नाम वामिका और एक बेटे जिसका नाम अकाय हैं। वही रोहित शर्मा की भी एक बेटी और एक बेटा हैं। रोहित की बेटी का नाम समायरा और बेटे का नाम अहान हैं।
केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह एक बच्चों के पिता हैं। जसप्रीत बुमराह का एक बेटा हैं , जिसका नाम अंगद हैं। वही केएल राहुल हाल ही में पिता बने हैं उनके घर मार्च 2025 में एक बेटी का जन्म हुआ था।
शुभमन गिल होंगे Team India के वनडे कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) के एकदिवसीय कप्तान बने रहने की पूरी संभावना है।
गिल की संयमित बल्लेबाजी, कप्तानी में निखार और रणनीतिक सोच ने चयनकर्ताओं का भरोसा जीत लिया है। उन्हें टीम इंडिया (Team India) को बदलाव और नई पीढ़ी की ओर ले जाने वाले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
वहीं, श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर अभी भी संशय बना हुआ है। अय्यर सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुक़ाबले के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनका टीम में चयन उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगा।
अगर अय्यर समय पर फिट नहीं हो पाए, तो उनकी जगह के.एल. राहुल को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाया जा सकता है। राहुल का अनुभव, नेतृत्व क्षमता और विकेटकीपिंग कौशल उन्हें इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प बनाते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिला मौका
टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ताओं ने इस बार एक संतुलित और मजबूत स्क्वाड का ऐलान किया है। बल्लेबाज़ी विभाग में रजत पाटीदार ,तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो टीम की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज़ी को मजबूती देंगे।
ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर टीम में मौजूद रहेंगे, जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देने में सक्षम हैं। वहीं, चोट से उबरने के बाद ऋषभ पंत बतौर बैकअप विकेटकीपर और मुख्य आलराउंडर हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी होने जा रही है।
स्पिन विभाग की कमान कुलदीप यादव के हाथों में होगी, जबकि तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया गया है।
30 नवंबर से होगा वनडे सीरीज का आगाज़
भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर 2025 से तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का आगाज़ होने जा रहा है। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी, इस सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
बीसीसीआई (BCCI) ने इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसमें तीन मुकाबले क्रमशः रांची, रायपुर और विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे। सभी मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में संभावित Team India इस प्रकार हैं :
शुभमन गिल (कप्तान), के.एल. राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा
Disclaimer: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
Tagged:
indian cricket team team india IND VS SA cricket news 
                       
    
    
    
    
    
    
    
    
   