श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 16 साल के करियर में सिर्फ 7 शतक लगाने वाला खिलाड़ी कप्तान

Published - 02 Dec 2025, 02:38 PM | Updated - 02 Dec 2025, 02:39 PM

Team India

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच रांची में खेला गया था। भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की मजबूत बढ़त बना ली है।

लेकिन इसी बीच श्रीलंका से होने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का दल भी सामने आ चुका है, जो कि श्रीलंका से टी20 सीरीज खेलने वाला है। इस सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया है, जिसने अपने 16 साल के करियर में केवल 7 शतक मारे हैं। चलिए आपको बताते हैं स्क्वाड में किसे मिल सकता है मौका।

7 शतक लगाने वाली खिलाड़ी को मिली कमान

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच पुरुष टीम नहीं बल्कि महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। यह सीरीज 21 दिसंबर से शुरू हो रही है, जिसके लिए भारतीय दल सामने आ चुका है। बता दें कि, इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में रह सकती है, जिन्होंने अपने 16 साल के करियर में 7 वनडे शतक ठोके हैं तो एक शतक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में लगाया है।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने हाल ही में आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जीता था। यह पहला मौका था, जब भारतीय महिला टीम (Team India) ने विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा किया था और अब उनका लक्ष्य श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों को पुख्ता करना है।

इन प्लेयर्स पर भी रहेगी नजर

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए जहां हरमनप्रीत कौर का चयन कप्तान के तौर पर किया जा सकता है तो उप कप्तान के तौर पर स्मृति मंधाना को चुना जा सकता है। वहीं, स्क्वाड में शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है, जिन्होंने इस प्रारूप में काफी लंबे समय से धमाकेदार प्रदर्शन किया है।

जबकि लंबे-लंबे छक्के लगाने वालीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष का चुना जाना भी तय माना जा रहा है। साथ ही स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और स्पिनर राधा यादव भी टी20 दल में अपनी जगह बनाने में सफल हो सकती हैं। बता दें कि, रेणुका सिंह ठाकुर का चयन अनुभवी तेज गेंदबाज के तौर पर किया जा सकता है।

भारत के ड्रेसिंग रूम में चल रही गुटबाजी, जानें कौन गंभीर के साथ और कौन रोहित-कोहली के साथ

कब और कहां खेली जाएगी सीरीज?

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 21 दिसंबर से होने जा रही है। सीरीज के शुरुआती दो मैच विशाखापट्टनम (21 और 23 दिसंबर) में खेले जाएंगे, जबकि अंतिम तीन मैचों (26, 28, 30 दिसंबर) की मेजबानी केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित स्टेडियम को सौंपी गई है।

बता दें कि, इससे पहले भारत (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी थी, लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते उसे स्थगित करना पड़ा और फिर श्रीलंका के साथ सीरीज का आयोजन करना पड़ा।

श्रीलंका के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।

टी20 वर्ल्ड कप खेलने श्रीलंका रवाना होने वाली टीम इंडिया आई सामने, ये 15 खिलाड़ी भरेंगे कोलंबो के लिए उड़ान

Tagged:

team india harmanpreet kaur smriti mandhana cricket news
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

टीम इंडिया (महिला) की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में रह सकती है।

सीरीज का पहला मैच 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।