अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का किया गया चयन, 3 हॉलीवुड हीरोज जैसे दिखने वाले खिलाड़ियों को मौका

Published - 04 Dec 2025, 12:52 PM | Updated - 04 Dec 2025, 01:03 PM

Team India

बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India अनाउंस कर दी है, जिससे फैंस में हलचल मच गई है। सेलेक्शन कमेटी ने तीन ऐसे प्लेयर्स को शामिल करके कई लोगों को हैरान कर दिया है जिनके शानदार लुक्स की तुलना अक्सर हॉलीवुड हीरोज से की जाती है।

इनके शामिल होने से न सिर्फ टीम में फ्रेशनेस आती है बल्कि Team India के स्टाइलिश और टैलेंटेड यंगस्टर्स का बढ़ता पूल भी दिखता है। एक्सपीरियंस्ड स्टार्स के साथ, इन नए चेहरों से सीरीज में एनर्जी और फ्लेयर लाने की उम्मीद है।

Team India में 3 हॉलीवुड हीरोज जैसे दिखने वाले खिलाड़ियों को मिला मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के 15 सदस्यीय Team India घोषित हो गई है। टीम में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो हॉलीवुड हीरोज जैसे दिखते हैं। ये तीन खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और शिवम दुबे हैं।

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और शिवम दुबे सभी अपने यंग और स्टाइलिश लुक से सबसे अलग दिखते हैं। अभिषेक शर्मा अपनी फ्रेश और खुशमिजाज मुस्कान के लिए जाने जाते हैं, जो उन्हें फ्रेंडली और चार्मिंग लुक देती है।

शुभमन गिल एक अट्रैक्टिव और कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी रखते हैं, जिनकी अक्सर उनके फैशन सेंस और स्टाइल के लिए तारीफ होती है। शिवम दुबे, अपनी मस्कुलर और पावरफुल बॉडी के साथ, एक मजबूत और इंप्रेसिव प्रेजेंस बनाते हैं। साथ में, ये तीनों मॉडर्न इंडियन क्रिकेटरों में देखी जाने वाली वाइब्रेंट एनर्जी और करिश्मा दिखाते हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 नीलामी में CSK इन 5 खिलाड़ियों को करेगी टारगेट, एक है धोनी का छोटा भाई

साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के लिए मजबूत लीडरशिप ग्रुप

Team India ने 2025 में साउथ अफ्रीका T20 सीरीज़ के लिए एक मज़बूत और बैलेंस्ड टीम की घोषणा की है, जिसमें सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे।

उनकी अग्रेसिव बैटिंग अप्रोच और मॉडर्न T20 माइंडसेट उन्हें सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में कप्तानी के लिए एक नैचुरल चॉइस बनाती है। उनका साथ शुभमन गिल देंगे, जिन्हें वाइस-कैप्टन (फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर) बनाया गया है।

गिल का शांत स्वभाव और लगातार अच्छा फ़ॉर्म लीडरशिप ग्रुप में स्टेबिलिटी लाता है, जिससे टॉप पर इनोवेशन और संयम का मेल होने का वादा किया गया है।

डाइनैमिक बैटिंग और ऑल-राउंड ऑप्शन

Team India की टीम में युवा अटैकिंग बैटर और साबित ऑल-राउंडर का एक रोमांचक मिक्स है। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा बैटिंग लाइनअप में स्टाइल और लेफ्ट-हैंडेड बैलेंस लाते हैं, जबकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे अपनी जबरदस्त हिटिंग और सीम-बॉलिंग एबिलिटी से मिडिल ऑर्डर को मज़बूत करते हैं।

अक्षर पटेल एक भरोसेमंद स्पिन-ऑलराउंडर के तौर पर गहराई जोड़ते हैं जो नीचे के ऑर्डर में ज़रूरी रन बना सकते हैं। स्टंप के पीछे, इंडिया ने जितेश शर्मा और संजू सैमसन को शामिल किया है, दोनों ही एग्रेसिव स्ट्रोक प्ले और शार्प विकेट-कीपिंग स्किल्स देते हैं।

यह वैरायटी साउथ अफ्रीका में अलग-अलग मैच सिचुएशन और कंडीशन के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन चुनने में फ्लेक्सिबिलिटी पक्का करती है।

दमदार बॉलिंग अटैक जो हावी हो सकता है

बॉलिंग डिपार्टमेंट भी उतना ही शानदार दिखता है, जिसकी लीडरशिप वर्ल्ड-क्लास पेसर जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं, जिनकी पेस वेरिएशन और यॉर्कर T20 क्रिकेट में बेजोड़ हैं। उनका साथ अर्शदीप सिंह देंगे, जो अपने लेफ्ट आर्म स्विंग और डेथ-ओवर एक्सपर्टीज़ के लिए जाने जाते हैं, साथ ही युवा फास्ट बॉलर हर्षित राणा भी होंगे, जो फ्रेश एनर्जी और एग्रेसन लाते हैं।

स्पिन यूनिट को कुलदीप यादव, जो विकेट लेने वाले रिस्ट-स्पिनर हैं, और वाशिंगटन सुंदर, जो नई बॉल या बीच के ओवरों में कंट्रोल और इकॉनमी लाते हैं, से मजबूती मिलती है। वरुण चक्रवर्ती, अपनी मिस्ट्री स्पिन से अटैक में एक अनप्रेडिक्टेबल डायमेंशन जोड़ते हैं।

इतनी बैलेंस्ड और वर्सेटाइल टीम के साथ, Team India 2025 में एक रोमांचक T20 सीरीज़ में साउथ अफ्रीका को चुनौती देने के लिए अच्छी तरह तैयार लगता है।

साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के लिए Team India:

सूर्यकुमार यादव (कैप्टन), शुभमन गिल (वाइस-कैप्टन)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट-कीपर), संजू सैमसन (विकेट-कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ें- तीसरे ODI से वाशिंगटन सुंदर बाहर, अब नहीं खेल पाएंगे मैच, तिलक-पंत नहीं ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Tagged:

shubman gill team india abhishek sharma Shivam Dube Africa T20 series
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

टीम में तीन ऐसे स्टाइलिश खिलाड़ी चुने गए हैं जिनकी तुलना फैंस हॉलीवुड हीरोज से करते हैं।

गंभीर ने दस ODI स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को तुरंत टीम से रिलीज़ कर घर भेजने का निर्णय लिया।

वर्कलोड मैनेजमेंट और T20-स्पेसिफिक टीम बनाने की रणनीति के चलते इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।