14 नवंबर से शुरू हो रहे 2 टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, 5 शादीशुदा 10 बैचलर बॉय शामिल

Published - 18 Oct 2025, 02:06 PM | Updated - 18 Oct 2025, 02:08 PM

Team India

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे और T20 श्रृंखला खेलने गई हुई है। इस दौरे के बाद भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट वनडे और T20 श्रृंखला खेलनी है जिसके लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी।

इसी बीच 14 नवंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम फिक्स हो गई है जिसमें पांच शादीशुदा और 10 बैचलर बॉय को शामिल किया गया है चलिए आपको पूरी टीम के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कब खेलनी है Team India को टेस्ट सीरीज?

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी जिसका पहला टेस्ट मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाना है। इसके बाद दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा।भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की बतौर टेस्ट कप्तान यह तीसरी टेस्ट सीरीज होने वाली है। हाल ही में गिल की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया है।

यह सीरीज भारतीय टीम (Team India) के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। क्योंकि अगर इस सीरीज को भारत अपने नाम कर लेती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भारतीय टीम की और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इसी वजह से यह सीरीज बेहद अहम होने वाली है।

यह भी पढ़ें: AUS vs IND 1st ODI Prediction in Hindi: पर्थ में किसका चलेगा बल्ला, किसे मिलेंगे विकेट और कितना बनेगा स्कोर? जानें पूरी रिपोर्ट

पांच शादीशुदा और 10 बैचलर बॉय को मिली टीम में जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में पांच शादीशुदा और 10 बैचलर बॉय को शामिल किया जा सकता है। टीम की कप्तानी बैचलर बॉय शुभमन गिल के हाथों में रहेगी। गिल को हाल ही में भारत की टीम का कप्तान बनाया गया है।

पांच शादीशुदा खिलाड़ियों को मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर भारतीय टीम (Team India) के पास शादीशुदा खिलाड़ियों की बात की जाए तो टीम में केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। यह पांचो खिलाड़ी शादीशुदा हैं।

इन 10 बैचलर बॉय खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

इसके अलावा अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में 10 बैचलर बॉय खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। जिसमें यशस्वी जायसवाल,कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा,ध्रुव जुरेल,अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान) रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साई सुदर्शन,ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत,अक्षर पटेल वाशिंगटन सुंदर,नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा,अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. डेविड वॉर्नर की वनडे में तूफानी पारी! 197 रन बनाकर गेंदबाजों की उड़ा दी नींद, बरसाए 20 चौके 10 छक्के

Tagged:

indian cricket team shubman gill IND VS SA jasprit bumrah cricket news

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी।