वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम आई सामने, इंग्लैंड गए 5 खिलाड़ियों का कटा पत्ता
Published - 22 Jul 2025, 06:59 AM

Table of Contents
Team India : शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है. इस सीरीज की शुरुआत 3 मैचों में भारत का प्रदर्शन औसतन दर्जे का रहा है. वहीं इस दौरे के बाद भारत लौटने पर खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है.
इतना ही नहीं बल्कि चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे पर गए वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से कम से कम 5 प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India खेलेगी 2 टेस्ट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के अगले चक्र से पहले टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं इस टेस्ट सीरीज के बाद फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक वेस्टइंडीज की टीम को भारत के दौरे पर आना है. इस सीरीज की शुरूआत अक्टूबर में होगी.
क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला मैच 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट में 10 अक्टूबर से शुरु होगा. इस सीरीज में एक बार फिर सफेद जर्सी में शुभमन गिल को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. कप्तान के रूप में उनकी यह दूसरी टेस्ट सीरीज होगी. होम कंडीसन में गिल इस सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेंगे.
ये 5 खिलाड़ी Team India का नहीं होंगे हिस्सा!
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड दौरे पर गए 18 खिलाड़ियों में से 5 को आराम दिया जा सकता है. इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह ने होम सीरीज में वर्कलोड मैनेज किया जा सकता है ताकि वह साउथ अफ्रीका जैसी धाकड़ टीम के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में तरोताजा होकर लौट सके.
आकाश दीप पर गिर सकती है गाज
वहीं आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया. 2 पारियों में 10 विकेट लेने में सफल रहे. लेकिन, लॉर्ड्स टेस्ट में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके. आकाशदीप ने 2 पारियों में सिर्फ 1 विकेट ही लिया. वहीं बल्लेबाजी की बात उन्हें 3 पारियों में बैटिंग करने का मौका मिला.
जिसमें वह सिर्फ 14 रन ही बना सके. ऐसे में चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए आकाश दीप को आराम दे सकते हैं. उनकी जगह होम कंडीशन में स्पिनर ऑल राउंडर अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है जो भारतीय पिचों पर काफी असरदार साबित होते हैं. अक्षर गेंदबाजी के साथ -साथ रन बनाने का भी माद्दा रखते हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी की जगह खतरे में
इनके अलावा करूण नायर और नीतीश कुमार रेड्डी पर भी गाज गिर सकती है, क्योंकि, इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में जिस तरह ह की खराब बल्लेबाजी की. उस प्रदर्शन को देखते हुए अजीत अगकर स्क्वाड से बाहर रख सकते हैं. नायर के प्रदर्शन की बात करे तो उन्हें 8 साल बाद टेस्ट में वापसी का चांस मिला. जिसमें वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने 3 टेस्ट 6 पारियों में 21 की खराब औसत से सिर्फ 131 रन बनाए. ऐसे में नायर का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है. वहीं डेब्यू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने वाले इंग्लैंड में नीतीश कुमार रेड्डी ने भी निराश किया. उन्होंने 11.25 की औसत से कुल 45 रन बनाए और 3 विकेट ही ले सके।
वेस्टइंडीज के विरूद्ध 2 टेस्ट के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दल ठाकुर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादल, साई किशोर.
IND vs WI 2025 टेस्ट सीरीज शेड्यूल
# | तारीख | दिन | समय (IST) | स्थान (स्टेडियम) |
---|---|---|---|---|
1st | 2 अक्टूबर – 6 अक्टूबर 2025 | गुरुवार – सोमवार | सुबह 9:30 बजे | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
2nd | 10 अक्टूबर – 14 अक्टूबर 2025 | शुक्रवार – मंगलवार | सुबह 9:30 बजे | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली* |
यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली-शमी-हार्दिक की वापसी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर