अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 के लिए यूएई रवाना होगी 15 सदस्यीय टीम, यशस्वी (कप्तान), अभिषेक (उपकप्तान), ध्रुव, हर्षित, प्रसिद्ध…
Published - 05 Oct 2025, 03:12 PM | Updated - 05 Oct 2025, 03:16 PM

Table of Contents
Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच काफी लंबे समय से द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गई है। हालांकि, उम्मीद थी कि एशिया कप 2025 में तेजी से उभरती हुई अफगानिस्तान का सामना टीम इंडिया से होगा, लेकिन यह टीम लीग चरण में दो मुकाबले गंवाने के बाद सुपर-4 से बाहर हो गई थी।
मगर अब अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ तीन टी20 मैच की सीरीज के लिए यूएई रवाना होने वाली 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। बोर्ड यशस्वी जायसवाल को कप्तान और अभिषेक शर्मा को उप कप्तान बना सकता है, जबकि कई युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर सकता है।
यशस्वी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी
अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए बाएं हाथ के प्रारंभिक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि अभिषेक शर्मा को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
यशस्वी काफी लंबे समय से टीम इंडिया की टी20 टीम में जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और उप कप्तान शुभमन गिल के कारण उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिल पा रही है। मगर अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ यशस्वी को कप्तान बनाकर यूएई रवाना किया जा सकता है।
अभिषेक बन सकते हैं उप कप्तान
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, अभिषेक के पास उनकी घरेलू टीम पंजाब की कप्तानी करने का अच्छा-खासा अनुभव मौजूद है, जिसका लाभ वह अफगानिस्तान (Afghanistan) जैसी कमजोर टीम के खिलाफ उठा सकते हैं।
वहीं, यूएई में खेले गए एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे और यही कारण है कि बीसीसीआई उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें उप कप्तानी का तोहफा दे सकती है। बता दें कि, अभिषेक शर्मा फिलहाल विश्व के नंबर एक टी20 बल्लेबाज भी हैं।
कब खेली जाएगी सीरीज?
भारत और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज इस साल नहीं बल्कि अगले साल सितंबर 2026 में खेली जाएगी। अभी तक इस सीरीज के लिए दोनों बोर्ड की ओर से तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।
लेकिन संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सितंबर के शुरुआती दो हफ्तों के भीतर यह सीरीज आयोजित करवाई जा सकती है, क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज भी खेलनी है। इसी के चलते शुरुआती दो सप्ताह के अंदर भारत-अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
Afghanistan के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, आयुष बदोनी, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, यश दयाल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
नोट: अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर