दिसंबर में होने वाली श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय दल आया सामने, 4 दुबले-पतले तो 3 सिक्स पैक वाले खिलाड़ी शामिल
Published - 09 Dec 2025, 03:27 PM | Updated - 09 Dec 2025, 03:33 PM
Table of Contents
दिसंबर में श्रीलंका (Sri Lanka vs India) के साथ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। हाल ही में टीम इंडिया ने कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को 2-1 से श्रीलंका में मात दी थी, जिसके कारण भारतीय खिलाड़ियों को हौसले काफी बुलंद होंगे और वह इस सीरीज के लिए भी काफी उत्साहित होंगे।
बोर्ड श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दल में चार ऐसे खिलाड़ियों को शामिल कर सकता है जो कि शरीर से दुबले-पतले हो, जबकि 3 सिक्स पैक वाले प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल कर सकती है। चलिए आपको बताते हैं किन-किन प्लेयर्स को इस सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।
4 दुबले-पतले खिलाड़ियों को मौका
श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए 4 दुबले-पतले खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है। इसमें अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिलहो सकते हैं। बता दें कि, इन प्लेयर्स को टीम इंडिया में काफी दुबला-पतला माना जाता है।
लेकिन उम्मीद होगी कि ये प्लेयर्स श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए चुने जा सकते हैं। जहां अक्षर पटेल और सुंदर स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे तो प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह नई गेंद से श्रीलंकाई (Sri Lanka) बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते हैं। वहीं, कृष्णा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली वनडे सीरीज में कुल 7 विकेट हासिल किए थे।
स्क्वाड में शामिल 3 सिक्स पैक वाले खिलाड़ी
दिसंबर में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए तीन ऐसे खिलाड़ियो का चयन किया जा सकता है जो सिक्स पैक रखते हों। इसमें सबसे आगे नाम विराट कोहली, केएल राहुल और शुभमन गिल है, जिसकी टीम इंडिया में अच्छी फिटनेस मानी जाती है।
बता दें कि, विराट कोहली ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर्स ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, केएल राहुल ने शुरुआती दो वनडे में दो शतक ठोके थे, लेकिन तीसरे में उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। जबकि नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण वनडे स्क्वाड से बाहर चल रहे थे, लेकिन वह श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं।
कब खेली जाएगी ये सीरीज?
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज में अभी एक साल का समय शेष है। यह सीरीज अगले साल दिसंबर 2026 में खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए श्रीलंका भारत का दौरा करेगी, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।
बता दें कि, इससे पहले भारत ने साल 2024 में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां उन्हें 27 साल बाद वनडे सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत उस हार का बदला दिसंबर 2026 में खेली जाने वाली वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करके लेना चाहेगी।
भारत का Sri Lanka के खिलाफ संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया तय, 26 वर्षीय खिलाड़ी कप्तान तो 31 साल का खिलाड़ी उपकप्तान
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर