19 तारीख से शुरू हो रही ODI सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, अगरकर ने 6 MARRIED खिलाड़ियों को दिया मौका
Published - 05 Oct 2025, 10:30 AM | Updated - 05 Oct 2025, 10:32 AM

Table of Contents
Ajit Agarkar: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए चीफ सेेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान 4 अक्टूबर को कर दिया था।
सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टीम का कप्तान शुभमन गिल को नियुक्त किया है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी फुल मेंबर्स स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन, 19 तारीख से शुरू हो रही सीरीज में अगरकर (Ajit Agarkar) ने 6 शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका दिया है तो बाकी प्लेयर्स अभी भी कुंवारे हैं।
6 MARRIED खिलाड़ियों को दिया मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने अहमदाबाद में प्रेस वार्ता के जरिए टीम इंडिया की घोषणा की थी। सेलेक्शन कमेटी के द्वारा चुनी गई टीम इंडिया में 6 ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जो कि शादीशुदा हैं।
इस में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है जो कि शादीशुदा हैं। वहीं, कुलदीप यादव की सगाई हो चुकी है, जिसके बाद उन्हें भी शादीशुदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
Ajit Agarkar ने लिया चौंकाने वाला फैसला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक चौंकाने वाला फैसला भी लिया है। इस श्रृंखला में मैन इन ब्लू की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि शुभमन गिल करते नजर आएंगे जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया के उप कप्तान के पद पर तैनात थे।
वहीं, श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उप कप्तान का पदभार सौंपा गया है। बता दें कि, अय्यर भारत के लिए सिर्फ वनडे खेलते हैं और काफी लंबे समय से उनका फॉर्म काफी शानदार रहा है। साथ ही अय्यर ने आईपीएल में पंजाब किंग्स और घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी की है, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार था। यही कारण है कि उन्हें उप कप्तान बनाया गया था।
19 तारीख से शुरू होगी सीरीज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है। श्रृंखला का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में आयोजित किया जाएगा। वहीं, श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वनडे सीरीज भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगी। बता दें कि, टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि रोहित-विराट के इंटरनेशनल करियर की यह आखिरी श्रृंखला भी साबित हो सकती है।
टीम इंडिया का फुल स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
अजीत अगरकर ने किया चौंका देने वाला खुलासा, वर्ल्ड कप 2027 टीम का हिस्सा नहीं होंगे रोहित-विराट
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर