रांची वनडे के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, 2 मोटे तो 13 फिट खिलाड़ियों को मिला मौका
Published - 28 Nov 2025, 11:38 AM
Table of Contents
Ranchi ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है, जिसमें चीफ सेलेक्टर ने 2 मोटे खिलाड़ियों को शामिल किया है तो 13 फिट खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से लोहा लेते नजर आने वाले हैं।
बता दें कि, इससे पहले दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई थी, जिसमे मेहमान टीम ने 0-2 से भारत का सुपड़ा साफ कर दिया था। इस शर्मनाक हार का बदला टीम इंडिया वनडे सीरीज (Ranchi ODI) में लेना चाहेगी।
दो मोटे खिलाड़ियों को मिली जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दो ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जो शरीर में मोटे हैं। इसमें पहला नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का है। रोहित के वजन को लेकर हमेशा क्रिकेट के गलियारों में चर्चाएं होती रही हैं और रोहित ने इसका जवाब अपने बल्ले से रन बनाकर दिया है।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। वहीं, दूसरे मोटे खिलाड़ी की सूची में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आता है। रोहित की तरह की पंत भी अपने बढ़ते शरीर को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि, उन्हें विकेट के पीछे भारत का सबसे फुर्तीला विकेटकीपर भी माना जाता है।
13 फिट खिलाड़ियों को मिला मौका
रांची (Ranchi ODI) में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए अगरकर एंड कंपनी ने 13 फिट खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसमें विराट कोहली का नाम शीर्ष पर है। टेस्ट और टी20 से संन्यास के बावजूद कोहली अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं और घंटो कसरत करते समय बिताते हैं।
वहीं, केएल राहुल, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जो काफी फिट माने जाते हैं। बता दें कि, इस खिलाड़ियों से रांची वनडे (Ranchi ODI) में गेंद और बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 1-2 नहीं 4 बुढ़ें प्लेयर्स को मिली जगह
केएल राहुल को बनाया गया कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच (Ranchi ODI) में केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। केएल इससे पहले भारत के लिए 12 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और इस दौरान भारत ने 8 मैचों में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा था।
अब घरेलू वनडे सीरीज (Ranchi ODI) में केएल राहुल भारत को धमाकेदार जीत दिलाना चाहेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर रहने वाले रवींद्र जडेजा को एक बार फिर वापसी का मौका दिया गया है तो लंबे समय बाद ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय दल में जगह बनाने में सफल रहे हैं। जबकि तिलक वर्मा को भी उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।
Ranchi ODI के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुुरेल ।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर