अंतिम 2 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, कोहली के खेमे के 6 तो गंभीर के गुट के 8 खिलाड़ियों को जगह

Published - 02 Dec 2025, 11:48 AM | Updated - 02 Dec 2025, 11:50 AM

Virat Kohli

Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की श्रृंखला के अंतिम दो मैचों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में चुनी गई टीम इंडिया में छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि विराट कोहली (Virat Kohli) के खेमें वाले माने जाते हैं तो 8 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें कोच गौतम गंभीर का बेहद करीबी माना जाता है। चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों पर बोर्ड ने भरोसा जताया है।

Virat Kohli के खेमे वाले 6 खिलाड़ियों को मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच को भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) के धमाकेदार शतक और कुलदीप यादव के चार विकेटों की मदद से जीत लिया था। भारत ने मेहमान टीम को पहले वनडे में 17 रनों से रौंदा था, लेकिन अब लक्ष्य दूसरा और तीसरा वनडे जीतकर सीरीज में प्रोटियाज टीम का व्हाइट वॉश करना होगा।

बता दें कि, अंतिम दो मैचों के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने छह ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है, जो कि विराट कोहली (Virat Kohli) के गुट के माने जाते हैं। इसमें सबसे पहला नाम पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का है जो काफी लंबे समय से एक-साथ खेल रहे हैं।

वहीं, केएल राहुल को भी कोहली (Virat Kohli) के गुट का खिलाड़ी माना जा सकता है। जबकि, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को भी विराट कोहली (Virat Kohli) खेमे का सदस्य माना जा सकता है। बता दें कि, ये खिलाड़ी गंभीर के कोच बनने से पहले टीम इंडिया के लिए लगातार खेल रहे हैं।

गंभीर के गुट के 8 खिलाड़ियों को जगह

दूसरे और तीसरे वनडे मैच के लिए कोच गौतम गंभीर के गुट के आठ खिलाड़ियों को भारतीय दल में मौका दिया गया है। इसमें सबसे पहला नाम यशस्वी जायसवाल का है, जिन्हें गंभीर के आने के बाद व्हाइट बॉल में खेलने का मौका मिला। वहीं, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को भी दल में शामिल किया गया है, जिन्हें पहले वनडे में मौके नहीं मिल रहे थे।

तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर और ऋतुराज गायकवाड़ को भी कोच गंभीर के दल का हिस्सा माना जा सकता है, क्योंकि गंभीर के आने के बाद उन्हें दोबारा टीम इंडिया में मौका मिलना शुरू हो चुका है और उन्हें इंडिया ए खेलने के लिए भी पर्याप्त मौके मिल रहे हैं।

टीम इंडिया ने रद्द की इस देश से अपनी सभी सीरीज, पाकिस्तान की तरह अब इस देश से भी खत्म किए सारे क्रिकेट रिश्तें

कब और कहां खेले जाएंगे अंतिम दो मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला गया था, जिसमें भारत ने विजय प्राप्त की थी। अब सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि, टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों यहां पहुंच चुकी है और आगे की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। भारत ये मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगा। वहीं, श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

यहां बल्लेबाजी करना बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग जैसा माना जाता है क्योंकि, यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच यहां देखने को मिल सकता है।

अंतिम दो मैचों के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली (Virat Kohli), तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।

अफ्रीका ODI सीरीज के लिए भारत का उपकप्तान फिक्स, अपने लाडले को जिम्मेदारी सौंप रहे BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

विराट कोहली के गुट के छह, रोहित, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल समेत 6 प्लेयर्स को मौका दिया है।

कोच गौतम गंभीर के गुट वाले आठ खिलाड़ियों को अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल किया है।