वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, CSK से खेले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका
Published - 24 Nov 2025, 02:58 PM | Updated - 24 Nov 2025, 03:22 PM
Table of Contents
भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। कोलकाता के बाद गुवाहाटी टेस्ट में भी प्रोटियाज़ ने अपना शानदार दबदबा बनाए रखा है। इस बीच क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए उन सभी खिलाड़ियों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
West Indies के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हुआ ऐलान
वेस्टइंडीज (West Indies) और न्यूजीलैंड के टीम के बीच 3 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मुकाबला दिसंबर से क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मुकाबला वेलिंग्टन के मैदान पर 10 दिसंबर से खेला जाना है। तीसरा टेस्ट मुकाबला 18 दिसंबर से माउंट मैगनोई के मैदान पर खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ इस अहम सीरीज के लिए के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है।
CSK के पांच खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले पाँच खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस सूची में डेवॉन कॉनवे, डेरिल मिशेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर और मैट हेनरी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी भारतीय टी20 लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं और अब ये वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह भी पढ़ें : जायसवाल या ऋतुराज? अफ्रीका ODI सीरीज में रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बनेगा ये बल्लेबाज, कोच गंभीर ने कर लिया तय
इन खिलाड़ियों को मिली न्यूजीलैंड की टीम में जगह
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम की बात की जाए तो टीम में रचिन रविंद्र, डेवोन कॉन्वे, माइकल ब्रेसवेल, जैक फोल्क्स, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, टॉम लैथम, केन विलियमसन, टॉम ब्लण्डल, विल यंग जैसे बल्लेबाजों को टीम में चुना गया है।
इसके अलावा अगर टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, मैट हेनरी, जेकब डफी, जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है जो टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आ सकते हैं। डफी लगातार न्यूजीलैंड की टीम के लिए वनडे और T20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने टेस्ट टीम में भी मौके मिलने लगे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के पास जीत हासिल करने का सुनहरा मौका रहेगा, क्योंकि उन्हें अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलना है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है।
West Indies के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का स्क्वाड
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैक फोल्क्स, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रविन्द्र, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, केन विलियमसन, विल यंग।
यह भी पढ़ें : रणजी खेलने लायक नहीं था ये बल्लेबाज, लेकिन कोलकाता में फ्लॉप होने के बावजूद गंभीर ने गुवाहाटी में भी दिया मौका
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।