120 बॉल का टी20I मैच, लेकिन दोनों ओपनर खेल गए 84-84 बॉल, 350 रन की साझेदारी, ये मैच देख दुनिया हैरान
Published - 12 Nov 2025, 04:12 PM | Updated - 12 Nov 2025, 04:15 PM
Table of Contents
T20I: क्या आपने कभी सुना है कि किसी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 120 बॉल वाले खेले में 84-84 गेंदें खेल डाली हो। यह बात पढ़कर आपको भी यकीन नहीं हो रहा है, लेकिन यह कारनामा हकीकत हुआ है। जिसने भी यह मुकाबला पहली बार देखा उसके ही होश उड़ गए।
यहां तक की दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 350 रन की साझेदारी तक कर डाली, और यही नहीं 120 गेंदों (T20I) के खेल में 21.35 के आक्रामक स्ट्राइक रेट की मदद से 427/1 का स्कोर खड़ा कर दिया। शुरुआत में यह असंभव लग रहा था, लेकिन एक टीम ने इस असंभव कार्य को भी अपनी आक्रामकता से संभव करके दिखा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 427 रन
हम जिस टी20 (T20I) इंटरनेशनल मैच की बात कर रहे हैं वह मुकाबला 13 अक्टूबर 2023 को अर्जेंटीना महिला क्रिकेट टीम और उनके पड़ोसी देश चिली महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था।
मैच में चिली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन शायद उन्हें भी नहीं मालूम था कि आज के मैच में अर्जेंटीना के बल्लेबाजों का तूफान आने वाला था। मैच में अर्जेंटीना के बल्लेबाजों ने पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर (T20I) में एक विकेट के नुकसान पर 427 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया था। इस मैच में अर्जेंटीना के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शतक ठोका था।
T20I मैच में दो बल्लेबाजों ने खेली 84-84 गेंदें
अर्जेंटीना बनाम चिली के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में अर्जेंटीना के दो बल्लेबाजों ने दो धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक ठोक दिए। लेकिन खास बात यह थी कि 120 गेंदों (T20I) वाले खेल में दोनों बल्लेबाजों ने 84-84 गेंदों का सामना किया। इसमें लूसिया टेलर ने 84 बॉल पर 169 रन बनाए थे, जिसमें 27 चौके शामिल थे। इनके अलावा इतनी ही गेंदों पर अल्बर्टिना गैलन ने नाबाद 145 रन की पारी खेली थी, जिसमें 23 चौके शामिल थे।

इन दो के अलावा मारिया कास्टिनीरास ने 16 बॉल का सामना करते हुए नॉटआउट 40 रन बनाए थे। लेकिन आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि 120 गेंदों (T20I) वाले खेल में दो बल्लेबाजों ने 84-84 और एक बल्लेबाज ने 16 गेंदें कैसे खेल लीं, तो इसका जवाब है कि चिली की महिला गेंदबाजों ने मैच में 64 नो बॉल डाली थी और एक रन बाई की आया था, जिसके चलते यह असंभव कार्य भी संभव हो सका। साथ ही चिली की गेंदबाजों ने 8 रन वाइट बॉल के जरिए दिए थे, यानी कुल 73 रन चिली की गेंदबाजों ने अतिरिक्त दिए थे।
63 पर ढेर हुईं चिली की बल्लेबाज
अर्जेंटीना के द्वारा दिए 428 रन का पीछा करने उतरी चिली की टीम 15 ओवर में केवल 63 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 364 रन के बड़े अंतर से हार गई। मैच में चिली की ओर से जेसिका मिरांडा ने सर्वाधिक 29 गेंदों पर 27 रन बनाए थे तो फ्रांसेस्का मोया ने 5 और कप्तान कैमिला वाल्डेस-एस्पेरांजा रूबियो ने मिलकर एक-एक रन का योगदान दिया था, जिसकी बदौलत चिली की टीम 15 ओवर में 63 रन तक पहुंच सकी।
हालांकि, तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच था, इसके बाद के अन्य दो मैचों में भी अर्जेंटीना ने 300 का आंकड़ा पार किया था। बता दें कि, महिला और पुरुष टी20 (T20I) इंटरनेशनल मैच में 427 रन का स्कोर सबसे बड़ा है।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर