100 ओवर का मैच मात्र 5 गेंदों पर खत्म, साउथ अफ्रीका ने अनोखा मैच जीत बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
Published - 23 Sep 2025, 04:38 PM | Updated - 23 Sep 2025, 11:36 PM

Table of Contents
South Africa: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कोई भी चीज निश्चित नहीं है। हर एक गेंद पर खेल बदलता रहता है। कई बार ऐसे मुकाबले भी हुए हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान हो गया है, और ऐसा ही एक मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भी खेला।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक ऐसे ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने हर किसी को हैरान करते हुए विपक्षी टीम को सिर्फ 13 रनों पर समेट दिया और फिर उसके बाद चार गेंद पर लक्ष्य को हासिल भी कर लिया। चलिए आपको विस्तार से इस मुकाबले के बारे में बताते हैं।
South Africa के खिलाफ 13 रनों पर ऑल आउट हुई टीम
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई कारनामे किये हैं। एक ऐसा ही कारनामा दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने साल 2008 में किया था, जब बरमूडा के खिलाफ एक अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जा रहा था और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने बरमूडा की टीम को सिर्फ 13 रनों पर ही समेट दिया था।
इस मुकाबले की खास बात यह रही थी कि बरमूडा की टीम ने इन 13 रनों में से सिर्फ तीन रन ही बल्ले से बने। बाकी के रन अतिरिक्त के रूप में बने। अतिरिक्त रनों की वजह से ही इस मुकाबले में बरमूडा की टीम 13 रन तक पहुंच चुकी थी।
बरमूडा के कप्तान ने 48 गेंद में बनाए थे सिर्फ एक रन
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में बरमूडा की कप्तान का प्रदर्शन सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे, क्योंकि उन्होंने इस मुकाबले में 48 गेंद का सामना किया था और अपने बल्ले से सिर्फ एक रन बनाया था। बरमूडा की कप्तान लिंडा मिएंजर का इस तरह का खराब प्रदर्शन देखकर हर कोई हैरान था।
इस मुकाबले में बरमूडा की कप्तान के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों ने भी एक-एक रन बनाए थे। जिसमें जैक्सन और रिकेल स्मिथ का नाम शामिल है। इसके अलावा टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके थे आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, मुंबई इंडियंस से खेले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका
South Africa की ओर से इस गेंदबाज ने झटके थे 6 विकेट
बरमूडा के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम की ओर से गेंदबाजी की बात की जाए तो स्पिन गेंदबाज सुनेटे लौबसर ने अपनी फिरकी से बरमूडा के बल्लेबाजों को नचाकर रख दिया था और सिर्फ 3 रन देकर 6 सफलता हासिल की थी। हैरानी की बात तो यह है कि ये 6 सफलताएं उन्होंने सिर्फ 24 गेंद के भीतर ली थी।
इस मुकाबले में दूसरे गेंदबाजों की बात की जाए तो गेंदबाज एलिसिया स्मिथ और सुसान बेनाडे ने भी अपने खाते में दो-दो सफलता हासिल की थी। अफ्रीका के गेंदबाजों को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो इस विकेट पर बल्लेबाजी करना सबसे कठिन हो गया है और अफ्रीका के गेंदबाजों ने यह करके भी दिखाया।
दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ चार गेंद में हासिल किया लक्ष्य
इस मुकाबले में बरमूडा के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के सामने सिर्फ 14 रनों का लक्ष्य था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने सिर्फ चार गेंद में लक्ष्य को हासिल कर लिया। अफ्रीका की ओर से ओलिविया एंडरसन ने चार गेंद पर चार रन बनाए। बाकी के अतिरिक्त रन गेंदबाज ने दिए और 296 गेंद शेष रहते हुए इस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया।
इस मुकाबले में बरमूडा की टीम का प्रदर्शन देखकर हर कोई हैरान था। क्योंकि सिर्फ 13 रनों पर ऑल आउट होना बेहद खराब प्रदर्शन था।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर होंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का हिस्सा, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
Tagged:
indian cricket team cricket news Bermuda South Africa vs Bermuda SA W vs BER W South Africa W vs Bermuda W