भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीमों के बीच हाल में ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला गया। जिसमें कीवी टीम ने 8 विकेट से फतेह हासिल की है। वैसे आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच में केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने खेल के हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन किया।
आपको बता दें की कीवी टीम ने पाकिस्तान को मात देकर टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। सिर्फ इतना ही नहीं एक और दिलचस्प आंकड़ा है कि अपने क्रिकेट का यह तीसरा सत्र है जब कीवी टीम ने लगातार नौ सालों तक एक भी मैच नहीं गंवाया है।
ये तीन मौके जब New Zealand ने नहीं गंवाया एक भी टेस्ट मैच
1. 1989-90 (2 जीत और सात ड्रा)
साल 1989-90 के सत्र में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने कुल 13 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें से उसने लगातार 9 मैचों में एक भी नहीं गंवाया था। जी हां उस सत्र में इस टीम ने चार टीमों के साथ कुल 13 मैच खेले थे। इन मैचों में पहले नौ मैचों में कीवी टीम का अजेय अभियान जारी रहा था। जी हां इस टीम ने दो मैच जीते और 7 मैच ड्रा खेले थे, वो भी पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड की टीमों के खिलाफ। इनमें से अधिकतर मैच न्यूजीलैंड ने अपनी जमीन पर ही खेले थे।
2. 2002-03 (तीन जीत और छह ड्रा)
New Zealand की टीम ने हमेशा से ही जुझारू प्रवृत्ति का प्रदर्शन किया है। टीम का यही जुझारूपन 2002-03 के सत्र में भी दिखाई दिया। जब इस टीम ने श्रींलका के खिलाफ उसकी ही जमीन पर, भारत के खिलाफ भारतीय उपमहाद्वीप में और फिर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी धरती पर हार से खुद को दूर रखा था। कीवी टीम ने इस दौरान कुल 14 मैच खेले थे। जिसमें से लगातार 9 मैच में वह अजेय रही थी । इन 9 मैचों में 3 में जीत और 6 मैच ड्रा रहे थे।
3. 2020-21 (आठ जीत और एक ड्रा)
New Zealand टीम ने वर्तमान में भी अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 2020-21 के इस सत्र में केन विलियमसन की अगुआई में इस टीम ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ कुल 10 मैच खेले हैं। इनमें से 9 मैचो में कीवी टीम ने अपना कब्जा जमाए रखा। जिसमें से 8 मैचों में उसे जीत मिली जबकि सिर्फ एक मैच ही ड्रा हुआ। इसमें से सभी मैच टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेले हैं। यही नहीं इनमें से एक मैच WTC का फाइनल मैच भी है। न्यूजीलैंड ने इस दौरान सबसे ज्यादा तीन बार भारतीय टीम को ही हराया है।