INDvsENG, STATS: खेल का दूसरा दिन खत्म होने तक बने ये 9 रिकॉर्ड, कोहली की कप्तानी में दर्ज 2 शर्मनाक रिकॉर्ड्स
Published - 06 Feb 2021, 01:03 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जारी है. इस बीच कई बड़े रिकॉर्ड भी बन रहे हैं. चेन्नई के एमए स्टेडियम में आज दूसरे दिन के दूसरे सेशन में भी इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 180 ओवर में 555 रन का लंबा स्कोर बना दिया.
हालांकि खेल के दूसरे दिन के दूसरे सेशन में दोहरा शतक जड़ते हुए कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी की, और और कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए. बेन स्टोक्स के साथ मैदान पर उतरे रूट ने 218 रन बनाने के लिए 19 चौके 2 छक्के जड़े.
दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाते हुए बेन स्टोक्स और रूट के बीच 100 रन की साझेदारी हुई. साथ ही दोनों ने कई शानदार रिकॉर्ड बनाए. इस खास लेख के जरिए हम आपको उन्ही 9 रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो आज के दिन खेल के दौरान बने हैं.
जानिए आज के दिन मैच के दूसरे दिन बने इन 9 रिकॉर्ड्स के बारे में
1. जो रूट ने आज भारत के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 5वां दोहरा शतक जड़ा है.
2. बीते 60 टेस्ट मैच में सिर्फ दूसरी बार, भारत के खिलाफ बना 500 से ज्यादा का स्कोर.
3. बेन स्टोक्स ने आज भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक जड़ा.
4. लगातार 5 टेस्ट पारियों में इंग्लैंड के इन 3 खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
779 – वैली हैमंड
756 – ग्राहम गूच
644 – जो रूट
5. आज के दिन किसी विरोधी टीम की तरफ से पहली बार कोहली की कैप्टेंसी में टीम इंडिया के खिलाफ 160 से ज्यादा ओवर खेले गए हैं.
इससे पहले इन खिलाड़ियों की कप्तानी में दिखा बना था ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड – 159.3 राजकोट में (2016)
इंग्लैंड – 157.2 चेन्नई (2016)
ऑस्ट्रेलिया – सिडनी में 152.3 (2015)
6. लगातार 3 टेस्ट मैच की पहली पारी में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले 6 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
664 – 1933 में वैली हैमंड
632 – 2021 में जो रूट
618 – केन विलियमसन 2020-21 में
614 – 2015-16 में एडम वोग्स
603 – 1990 में ग्राहम गूच
602 – 1930 में डॉन ब्रैडमैन
7. भारत के खिलाफ रूट का ये 100वां टेस्ट मुकाबला है, और वो पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा है.
8. जो रूट ने दोहरा शतक जड़ने के साथ खेली 218 रन की पारी. जो उनका भारत की सरजमीं पर सबसे बड़ा स्कोर है.
9. बतौर कप्तान भारत के खिलाफ सबसे लंबी पारी खेलने के साथ ही स्कोर बनाने वाले जो रूट दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस सूची में पहले नंबर पर ग्राहम गूच हैं, जिन्होंने 333 का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बनाए थे.