IND vs WI: दिल्ली टेस्ट के लिए BCCI ने किया टीम का आधिकारिक ऐलान, 30 से कम उम्र वाले 9 खिलाड़ियों को मिला मौका
Published - 05 Oct 2025, 01:52 PM | Updated - 05 Oct 2025, 01:54 PM

BCCI: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट जबरदस्त तरीके से जीत चुकी है। अब उनकी नजर सीरीज के सफाए पर है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए एक मजबूत लाइनअप वाली टीम चुनी है।
खास बात यह है कि इस टीम में 9 ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिलने की उम्मीद है, जिनकी उम्र 30 से कम है। नई प्रतिभाओं को परखने के क्रम में दूसरे टेस्ट के लिए कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। यह चयन युवाओं और दीर्घकालिक योजना पर भारत के फोकस को दर्शाता है।
30 से कम उम्र के 9 खिलाड़ी को मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस टीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें 30 साल से कम उम्र के 9 युवा प्रतिभाओं को मौका मिलने की उम्मीद है। बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिति की यह सोच बताती है कि भारतीय क्रिकेट अब युवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में गंभीर है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट भारत के लिए सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि नई पीढ़ी की परीक्षा भी होगा। 30 साल से कम उम्र के इन 9 खिलाड़ियों से देश को बहुत उम्मीदें हैं, जो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट की रीढ़ बन सकते हैं।
BCCI का युवाओं पर भरोसा
युवा जोश और अनुभव के तालमेल से नई टीम तैयार करने में लगे भारतीय चयनकर्ता भविष्य की योजनाओं के तहत कार्य कर रहे हैं। तभी तो वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए 30 से कम उम्र के नौ खिलाड़ियों को दांव लगाने को बीसीसीआई (BCCI) तैयार दिख रही है।
इस युवा टीम में नारायण जगदीशन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल करने की संभावना सबसे ज्यादा है। इन सभी खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाई है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई (BCCI) भविष्य की टीम तैयार करने को लेकर तत्पर है।
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पहले ही टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं, जबकि ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को यह मौका खुद को साबित करने का बेहतरीन मंच देगा। हालांकि इन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके कारण ही ये चयनकर्ताओं की नजर में आए। वहीं साई सुदर्शन और नीतीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी टीम में नई ऊर्जा और ऑलराउंड क्षमता जोड़ने का दम रखते हैं।
घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन का इनाम
दिल्ली टेस्ट के लिए जिन खिलाडियों को मौका मिलने की उम्मीद है उनमें अधिकतर ने घरेलू क्रिकेट में अपना प्रदर्शन किया है। साई सुदर्शन और पडिक्कल ने रणजी और आईपीएल में लगातार रन बनाए हैं, वहीं नीतीश रेड्डी ने अपनी ऑलराउंड क्षमता से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। ध्रुव जुरेल की विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों ही चयन में अहम रही।
अभी हाल के दलीप ट्रॉफी और इंडिया-ए मैच में पडिक्कल, साई सुदर्शन और जुरेल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी, उसने बीसीसीआई (BCCI) की चयनसमिति को भरोसा दिलाया कि वो अब बड़े मंच पर प्रदर्शन करने को तैयार हैं। ऐसे में दिल्ली टेस्ट न सिर्फ इन खिलाड़ियों के लिए अवसर है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य की झलक भी देगा।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम आई सामने, गौतम गंभीर ने KKR से खेले 7 खिलाड़ियों को किया शामिल
Tagged:
shubman gill team india bcci yashasvi jaiswal IND vs WI Prasidh Krishna Dhruv Jurel west-indies