भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच टेस्ट (Test) मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। जिसके तीन मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमों के बीच इस वक्त सीरिज 1-1 से बराबर चल रही है। इस सीरिज में जसप्रीत बुमराह, जेम्स एंडरसन और ओली रोबिनसन जैसे तेज गेंदबाजों ने बहुत ही उम्दा गेंदबाजी करते हुए प्रभावित किया है। वैसे भी वर्तमान में जेम्स एंडरसन को सबसे अच्छा तेज गेंदबाज माना जाता है। आज ऐसे में हम सभी देशों के उन तेज गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं।
9 देशों के सभी तेज गेंदबाजों द्वारा लिए गए घरेलू Test विकेट
9. मुश्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman,बांग्लादेश)
बांग्लादेश के 25 वर्षीय तेज गेंदबाज मुश्तफिजुर रहमान ने अपने देश के लिए हमेशा मैच जिताऊ प्रदर्शन ही किया है। हालांकि कई बार अन्य साथियों का साथ ना मिल पाने के कारण वो ज्यादा प्रभावी नहीं साबित हो सके। रहमान ने अपने करियर में अभी तक कुल 14 Test मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 3.28 की इकॉनमी के साथ 30 विकेट दर्ज हैं। लेकिन, मजेदार बात यह है कि इन 30 में से 14 तो सिर्फ अपनी जमीन पर ही लिए हैं।
8. मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas, पाकिस्तान)
पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने 2017 में Test क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने देश के लिए 25 मैच खेले हैं। जिनमें 2.42 की इकॉनमी रेट के साथ उन्होंने 90 विकेट देश के लिए झटके हैं। इनमें उन्होंने वेस्टइंडीज में खेले गए अपने अंतिम टेस्ट मैच में पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले अबास ने अभी तक अपनी जमीन पर कुल 36 विकेट झटके हैं।
7. सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal, श्रीलंका)
34 वर्षीय तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने अभी तक श्रीलंका के लिए 66 Test मैच खेले हैं। उन्होंने 2010 में ही टेस्ट मैच खेलने शुरू कर दिए थे। तब से लेकर अभी तक वो कुल 167 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3 की रही थी। साथ ही 4 बार वो पारी में पांच विकेट भी ले चुके हैं। आपको बता दें कि सुरंगा ने श्रीलंका की जमीन पर अभी तक कुल 37 विकेट लिए हैं।
6. इशांत शर्मा (Ishant Sharma, भारत)
2007 से Test क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाजी की धुरी बन चुके 33 वर्षीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कुछ महीने पहले ही अपने 100 टेस्ट मैच पूरे किए हैं। साथ ही कुछ दिन पहले ही विदेशी जमीन पर 200 विकेट पूरे करने का भी कारनामा किया है। अपने करियर में अभी तक 311 विकेट ले चुके इशांत शर्मा ने भारतीय जमीन पर विपक्षियों के खिलाफ कुल 104 विकट लिए हैं। मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई श्रृंखला तो याद ही होगी।
5. कगिसो रबादा (Kagiso Rabada, दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने अपनी तेज गेंदों से बहुत से दिग्गज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उनकी गेंदों का तोड़ अच्छे से अच्छे बल्लेबाज के भी पास नहीं है। दरअसल 26 वर्षीय रबादा की गेंदों में तेजी के साथ ही स्विंग भी मिक्स होती है। रबादा के कुल 213 Test विकेटों में से 141 तो खुद अफ्रीकी जमीन पर निकले हैं। इन विकेटों के लिए कगिसो ने सिर्फ 47 टेस्ट मैच ही लिए हैं।
4. केमार रोच (Kemar Roach, वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के 33 वर्षीय तेज गेंदबाज केमार रोच ने 2009 में Test क्रिकेट में खेलना शुरू किया था। तब से लेकर अब तक वो 67 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 231 विकेट भी दर्ज हैं। जिनके लिए रोच ने 3.06 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की। बता दें कि केमार उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने के साथ ही 100 विकेट लेने का कारनामा किया है। साथ ही यह भी जान लीजिए कि रोज ने घरेलू जमीन पर कुल 159 विकेट लिए हैं।
3. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc, ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गेंदें फेंकने में माहिर हैं। साथ ही अभी तक कंगारू टीम के लिए कुल 61 Test मैच खेल चुके हैं और 255 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। 2011 से ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी का हिस्सा स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर खेलते हुए कुल 161 विकेट अपने नाम किए हैं। मिचेल के विकेटों में 13 बार पारी में 5 विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट शामिल हैं।
2. टिम साउथी (Tim Southee, न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी सालों से टिम साउथी की अगुआई में है। साउथी ने अभी तक कीवी टीम के लिए 79 मैच खेले हैं, उन्होंने इस दौरान 314 विकेट लिए हैं। टिम का इकॉनमी रेट सिर्फ 2.97 का रहा। आपको बता दें कि टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए साउथी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में आठवें स्थान पर हैं। यही जलवा उन्होंने गेंदबाजों में भी दिखाया और कुल 189 Test विकेट अपनी धरती पर लिए हैं।
1. जेम्स एंडरसन (James Anderson, इंग्लैंड)
घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा Test विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर काबिज हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं। उन्होंने अभी तक 630 विकेट लिए हैं। जिनमें से 400 विकेट तो उन्होंने इंग्लैंड की जमीन पर ही लिए हैं। 2003 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जेम्स एंडरसन अ इकॉनमी रेट सिर्फ 2.82 का ही है।