BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से एक साथ 8 खूंखार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया बड़ा झटका, लिस्ट में चहल-पुजारा जैसे बड़े नाम शामिल
Published - 29 Feb 2024, 07:11 AM
                          Table of Contents
BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने साल 2024 के लिए केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. वार्षिक अनुबंध में कुल 30 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. सालाना कॉन्ट्रैक्ट में युवा खिलाड़ियों को भी इस बार शामिल किया गया है. इसमें रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन, इस बीच कुल 8 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जो भारत के लिए कई बार मैच विनर की भूमिका निभा चुके हैं.
ईशान-अय्यर समेत 8 खिलाड़ी BCCI central contract से बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Ishan-Kishan-and-Shreyas-Iyer-.jpg)
बीसीसीआई के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी को नजरअंदाज किया था. बोर्ड की लगातार चेतावनी के बाद भी इन दोनों खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. जिसका भुगतान उन्हें सालाना सैलरी के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होकर चुकाना पड़ा है. हालाँकि, ये अकेले दो खिलाड़ी नहीं हैं जो वार्षिक अनुबंध से बाहर हुए हैं हैं, कुल 8 खिलाड़ी हैं इस लिस्ट में शामिल हैं.
चहल और पुजारा को भी दिखाया गया बाहर का रास्ता
स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज उमेश यादव, अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, ऑलराउंडर दीपक हुडा को भी बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध (BCCI Central Contract) से इस सूची से हटा दिया गया है. वहीं 35 वर्षीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर वार्षिक अनुबंध में शामिल नहीं किया गया है.
आपको बता दें कि रहाणे को 2021-22 के केंद्रीय अनुबंध में बी ग्रेड में शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें फिर से 2022-23 सीज़न से बाहर कर दिया गया. लेकिन उम्मीद थी कि उनकी वापसी 2023-24 के कॉन्ट्रैक्ट में हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने WTC फाइनल में भारत के लिए वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया.
अजिंक्य रहाणे को लगातार दूसरा मौका नहीं मिला
अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया. अब ये साफ हो गया है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल है. सिर्फ राहणे ही नहीं बल्कि बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) के मुताबिक पुजारा, उमेश यादव, शिखर धवन और युजवेंद्र चहल की टीम इंडिया में वापसी भी नामुमकिन है. आपको बता दें कि पुजारा, उमेश और रहाणे ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच WTC में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. चहल ने अपना आखिरी मैच अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जबकि धवन ने अपना आखिरी मैच 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
इन 8 खिलाड़ियों को पिछले साल इस कैटेगरी में किया गया था शामिल
श्रेयस अय्यर (ग्रेड बी)
 इशान किशन (ग्रेड सी)
 युजवेंद्र चहल (ग्रेड सी)
 चेतेश्वर पुजारा (ग्रेड बी)
 उमेश यादव (ग्रेड बी)
 शिखर धवन (ग्रेड सी)
 दीपक हुडा (ग्रेड सी)
 अजिंक्य रहाणे (ग्रेड बी 2021-22 अनुबंध सूची में)
जानिए BCCI Central Contract में कौन सा खिलाड़ी किस कैटेगरी में है शामिल?
A+ ग्रेड- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रित बुमरा और रवीन्द्र जड़ेजा।
A ग्रेड- रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुबमन गिल और हार्दिक पंड्या।
B ग्रेड- सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल।
C ग्रेड- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार।
ये भी पढ़ें: BCCI पर भड़के रवि शास्त्री ने कसा तंज, इन 2 खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने पर लगाई जमकर फटकार
ऑथर के बारे में
                      मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/7652bd8d899397f2cdf5e600fab56a732ee9d63bd07a9a15dab1059014798ba6.jpg)