WPL ऑक्शन में 8 मार्की खिलाड़ियों पर जमकर लगी बोली, जानें दीप्ती शर्मा से लेकर स्टार्क की बीवी तक को कितने में बिकी
Published - 27 Nov 2025, 01:29 PM | Updated - 27 Nov 2025, 01:38 PM
Table of Contents
27 नवंबर को महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL Auction 2026) का ऑक्शन होने वाला है। इस नीलामी में फैंस की सबसे ज्यादा निगाहें 8 मार्की खिलाड़ियों पर रहने वाली है। उन मार्की खिलाड़ियों में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह के ठाकुर जैसे खिलाड़ियों के नाम है।
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2026) के इस ऑक्शन में आखिर इन मार्की खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बोली किन पर लगा सकती है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
WPL Auction 2026 में इन 8 मार्की खिलाड़ियों पर लगेगी जमकर बोली
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL Auction 2026) के ऑक्शन में कई ऐसी भारतीय खिलाड़ी हैं जिनको रिटेन नहीं किया गया उनमें दीप्ति शर्मा का नाम भी शामिल है जिन्होंने हाल ही में खेले गए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह मिली है। मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में सोफी डिवाइन, सोफी एक्लेस्टोन, एलिसा हिली, अमेलिया केर, मैग लेनिंग, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, लौरा वोल्वाईड जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है जिनके ऊपर जमकर बोली लग सकती है।
सोफी डिवाइन
न्यूजीलैंड की टीम की स्टार ऑलराउंडर सोफी डिवाइन की बात की जाए तो वर्ल्ड क्रिकेट में उनका एक अलग ही तरह का रिकॉर्ड रहा है। अपने हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड को कई मुकाबले जिताने वाली सोफी डिवाइन का बेस प्राइस 50 लाख रुपए का है। उनके ऊपर इस विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2026) के ऑक्शन में जमकर बोली लग सकती है।
सोफी एक्लेस्टोन
सोफी एक्लेस्टोन जो कि इंग्लैंड की शानदार स्पिनर है उनका बेस प्राइस विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2026) में 50 लाख का है। बीते कुछ समय में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और कई टीमों को स्पिनर्स की आवश्यकता है। ऐसे में इनके ऊपर भी करोड़ों की बारिश हो सकती है। दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमों को भी एक शानदार स्पिनर की आवश्यकता है और वह उनकी इस कमी को पूरा कर सकती हैं।
एलिसा हीली
ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तान एलिसा हिली की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन विमेंस प्रीमियर लीग में शानदार रहा है, जिस तरीके की वह खिलाड़ी हैं अगर वह 5 ओवर टिक जाती हैं तो किसी भी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उधेड़कर रख देती हैं। उनका बेस प्राइस भी 50 लाख रुपए का है। उनके ऊपर भी करोड़ों की बोली लगती हुई दिखाई दे सकती है। यह भी हो सकता है कि इस विमेन्स प्रीमियर लीग में सबसे महंगी खिलाड़ी हिली बन सकती हैं।
अमेलिया केर
न्यूजीलैंड की टीम की शानदार बल्लेबाज अमेलिया केर की बात की जाए तो इनके ऊपर भी करोड़ों की बारिश ऑक्शन में हो सकती है। न्यूजीलैंड के लिए इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली कैपिटल्स एक ऐसी टीम है जो इनको टीम में शामिल करना चाहेगी।
मेग लेनिंग
मेग लेनिंग की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल के लिए उन्होंने काफी रन बनाए हैं और टीम को कई मैच जिताएं है। अब इस बार 50 लाख के बेस प्राइस के साथ वह ऑक्शन में उतरेंगी और उनके ऊपर करोड़ों की बोली लग सकती है। लेनिंग का T20 का रिकॉर्ड काफी शानदार है इसी वजह से उन्हें कई टीमें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी।
दीप्ति शर्मा
भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इस विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2026) में सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर साबित हो सकती हैं। इनके ऊपर करोड़ों की बारिश इस ऑक्शन में हो सकती है, क्योंकि इनके पास गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिताने की काबिलियत है। इसी वजह से हर टीम इन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी।
रेणुका सिंह ठाकुर
भारतीय महिला टीम की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर भी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2026) में महंगी खिलाड़ी बनकर सामने आ सकती हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेल चुकी इस खिलाड़ी के पास अपनी रफ़्तारभरी गेंदों से किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने की काबिलियत है। डब्ल्यूपीएल 2026 में वह मैच विनर के रूप में उबर सकती हैं।
लौरा वोल्वार्ड्ट
दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट इस विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2026) में दीप्ति शर्मा की तरह ही सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकती है। बतौर ओपनिंग बल्लेबाज उनके पास T20 क्रिकेट में तेजी से रन बनाने की क्षमता मौजूद है।
इस ऑक्शन में उनके ऊपर भी करोड़ों की बोली लग सकती है। 83 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक की बदौलत 2088 रन बनाए। इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग में उनके नाम 13 मुकाबलों में 342 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: इस स्टार कंगारू खिलाड़ी ने BCCI को दिया बड़ा झटका, 2026 ऑक्शन से अचानक नाम लिया वापस
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।