Cricket को भारत में धर्म की तरह और क्रिकेटर्स को भगवान की तरह पूजा जाता है। गुंडप्पा विश्वनाथ, लाला अमरनाथ, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले जैसे बहुत से महान क्रिकेटर्स हुए हैं। इन सभी ने बहुत ही मेहनत से अपना मुकाम बनाया और बुलंदियों तक पहुंचे। सिर्फ यही नहीं, बल्कि अन्य देशों में भी बहुत से महान खिलाड़ी हुए हैं। वैसे तो सभी क्रिकेटर्स अपने पूरे करियर में बहुत उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। लेकिन, आज हम कुछ ऐसे क्रिकेटर्स की बात करेंगे। जो पहुंचे तो दिग्गजों के बराबर, लेकिन उनके करियर का अंत बहुत ही दुखद रहा।
इन 8 Cricketers के करियर का हुआ दुखद अंत
8. मार्क बाउचर (Mark Boucher)
लॉर्ड्स के मैदान पर 2012 में खेले गए समरसेट टीम के साथ एक मैच में इमरान ताहिर की गेंदबाजी ने अलग ही कमाल दिखाया था। उनकी एक गुगली गेंद पर दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर बीट हो गए थे और ऐसा बीट हुए कि फिर से मैदान पर जलवा नहीं दिखा सके।
दरअसल इमरान ताहिर की गुगली गेंद ने समरसेट के बल्लेबाज के विकेट बिखेर दिए। लेकिन, गेंद सीढ़ी गिल्लियों पर लगी थी, जिससे बेल हवा में उड़ गई और सीधे मार्क बाउचर की आँखों में लग गई। इस टकराव के बाद उनकी आँख से काफी खून निकला था। वैसे अस्पताल ले जाने के बाद पता चला कि चोट ज्यादा गम्भीर है। इस घटना के बाद बाउचर फिर से Cricket नहीं खेल सके।
7. मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif)
मोहम्मद कैफ अपने समय के सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में से एक थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई यादगार प्रदर्शन दिए हैं और महत्वपूर्ण मैचों में कई बार भारत को जिताया है। पाकिस्तान के खिलाफ वो चिड़िया की तरह उड़ते हुए उनका कैच याद है। सिर्फ इतना ही नहीं वो मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज भी थे।
मोहम्मद कैफ ने 2003 Cricket WorldCup के दौरान उन्होंने कई मैच जिताए थे। लेकिन, पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल की कोचिंग में बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव हुए और उन्हें विश्व कप 2007 से बाहर कर दिया गया। वह केवल 26 वर्ष के थे, जब उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।
6. जोनाथन ट्राट (Jonathan Trott)
अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पूर्व शीर्षक्रम के बल्लेबाज जोनाथन ट्राट ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था। लेकिन, खेल के तनाव और दबाव के आगे इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने सिर्फ छह साल में ही Cricket को अलविदा कह दिया।
दरअसल 52 टेस्ट में 3835 रन, 68 वनडे मैच में 2819 और 7 टी20 मैचों में 138 रन बनाने वाले जोनाथन ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक श्रृंखला में हारने के बाद ही अचानक से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने बाद में खुलासा भी किया कि चिंता और तनाव की वजह से ही संन्यास ले रहे हैं।
5. हेनरी ओलंगा (Henry Olonga)
जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा उन खिलाड़ियों में से एक थे, जिनका करियर जल्दी खत्म हो गया। 2003 Cricket विश्व कप के दौरान, हेनरी ने जिम्बाब्वे में लोकतंत्र की हत्या के विरोध में अपनी कलाई पर एक काली पट्टी पहनी थी। जिसके बाद देश में उनके खिलाफ बगावत सी शुरू हो गई थी। सिर्फ इतना ही नहीं देश की सरकार और शीर्ष अधिकारी उन्हें गिरफ्तार कर जेल में भी डालने का विचार करने लगे थे। इसके बाद निराश होकर हेनरी ने खुद ही संन्यास की घोषणा कर दी थी।
4. जेम्स टेलर (James Taylor)
जेम्स टेलर इंग्लैंड बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में से एक थे। हालांकि उनके Cricket करियर का बहुत ही दुखद अंत हो गया। दरअसल उन्हें ह्रदय सम्बन्धित एक बीमारी "Arrhythmogenic Right Ventricular Cardiomyopathy" हो गई थी। जिसके कारण उन्हें अपने क्रिकेटिंग करियर को विदाई देने के लिए मजबूर होना पड़ा। उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उन्होंने सिर्फ 26 साल की उम्र में ही संन्यास की घोषणा कर दी।
3. केविन पीटरसन (Kevin Pietersen)
केविन पीटरसन को द गार्जियन द्वारा "इंग्लैंड का सबसे महान आधुनिक बल्लेबाज" और टाइम्स द्वारा 'क्रिकेट में सबसे पूर्ण बल्लेबाज' कहा जाता था। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार केविन पीटरसन ने 2018 में अचानक Cricket से संन्यास लेने की घोषणा कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। खेल से विदाई लेने के उनके अचानक फैसले ने उनके प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया था। सिर्फ इतना ही नहीं अपने लंबे सोशल मीडिया पोस्ट में केपी ने अपने पूरे करियर में उनका साथ देने के लिए अपने प्रशंसकों के साथ-साथ परिवार को भी धन्यवाद दिया था।
2. वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)
पद्मश्री से सम्मानित भारतीय Cricket के सितारे दिग्गज बल्लेबाज वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण ने कई बार अपने बल्ले से भारतीय टीम को जीत दिलाई है। टेस्ट मैचों की चौथी पारी के भगवान कहे जाने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने अचनक से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह कर सभी को चौंका दिया था। कोई भी नहीं जानता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था। लेकिन, कुछ अफवाहें थीं कि 2011 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में उम्मीद का मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। जिसके बाद आलोचनाओं का शिकार होने के बाद से उन्होंने दुखी होकर संन्यास की घोषणा कर दी।
1. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)
भारतीय Cricket टीम में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू बेख़ौफ़ बल्लेबाजी और तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे। सिर्फ इतना ही नहीं सिद्धू को उम्दा व्यक्तित्व वाला खिलाड़ी माना जाता है। उनके संन्यास की खबर भी बहुत दुखद थी।
अफवाहों और रिपोर्टों की मानें तो सिद्धू का दिल तब टूट गया था जब अजित वाडेकर ने उन्हें अनफिट कहकर अन्य खिलाड़ी को उनकी जगह तरजीह दी थी। सिर्फ इतना ही नहीं सूत्रों के अनुसार एक बार तत्कालीन कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी यह मान लिया था कि वो विश्वकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे। वैसे असली करण अभी भी किसी को नहीं पता है कि आखिर सिद्धू ने संन्यास किस कारण लिया था।