क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अब चाहे गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी, कोई ना कोई क्रिकेटर हावी ही रहा है। इसी क्रिकेट के भगवान माने जाते हैं सचिन तेंदुलकर। जिन्होंने बल्लेबाजी में तो परचम फहराया ही है साथ ही टीम के लिए हर मुश्किल समय में गेंद से भी कमाल दिखाया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो इस दिग्गज खिलाड़ी के बल्ले से शतकों का भी शतक लग चुका है। ऐसे में हम आपको बता देना चाहते हैं कि वर्तमान समय मे भी बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने बल्ले से जौहर दिखाया है। इसी क्रम में चलिए नजर डालते हैं क्रिकेट इतिहास के बल्लेबाजों की उन जोड़ियों पर जिन्होंने देश के लिए शतकों की झड़ी लगा दी।
बल्लेबाजों की इन जोड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
8. केन विलियमसन और रॉस टेलर (77 शतक)
Cricket की दुनिया में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले स्टीफेन फ्लेमिंग की टीम न्यूजीलैंड ने हाल के समय में अपने खेल के दम पर सभी टीमों को चौंकाया है। आपको बता दें कि यह टीम आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में खेलने के लिए तैयार है। जहां उनका सामना भारतीय टीम से होना है। वैसे तो आंकड़ों में इंडियन टीम मजबूत दिख रही है, लेकिन उन्हें कीवी टीम के दो सबसे धुरंधर खिलाड़ियों में से एक केन विलियमसन से बच कर रहना होगा।
कीवी कप्तान केन ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने हर मुश्किल समय मे टीम को बचाने का काम किया है। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय Cricket में 37 शतक दर्ज हैं। यही नहीं अगर इनके साथ एक और धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर को भी मिला दिया जाए तो यही शतकों की संख्या 77 हो जाती है। आपको बता दें कि रॉस टेलर ने अपने करियर में 40 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं।
7. यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ (80 शतक)
पाकिस्तानी टीम के रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले दो दमदार और सबसेमंद खिलाड़ियों में पूर्व बल्लेबाजों मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान को माना जाता है। जब तक यह दोनों खिलाड़ी क्रीज पर टिके होते थे तब तक टीम की उम्मीदें बंधी रहती थीं। अंतरराष्ट्रीय Cricket में 34 हजार से ज्यादा रन बना चुकी इस जोड़ी ने टीम के लिए 80 शतक लगाए हैं।
जिनमें से 39 मोहम्मद यूसुफ और 41 शतक यूनिस खान के खाते में दर्ज हैं। 90 के दशक के बाद 2000 के आसपास के साल में इस जोड़ी ने विपक्षी गेंदबाजों की नाम मे दम कर रखा था। जबसे उन्होंने संन्यास लिया है। तब से अन्य देशों के गेंदबाजों ने चैन की सांस ली होगी। दोनों ही खिलाड़ियों ने 56 हजार से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गेंदें खेली थीं।
6. डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ (81 शतक)
ऑस्ट्रेलिया के दो धाकड़ और विश्वसनीय बल्लेबाजों में गिना जाता है इन दोनो को। इस जोड़ी में से एक बल्लेबाज पारी की शुरुआत करता है तो एक पारी को संवारने के काम करता है। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियन ओपनर डेविड वार्नर की और पूर्व कप्तान तथा मध्यक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की, इन दोनों ही खिलाड़ियों की विश्व Cricket में तूती बोलती है।
दोनों ही खिलाड़ी अपने बल्ले से 81 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 43 शतक डेविड और 38 अंतरराष्ट्रीय शतक स्टीव स्मिथ के नाम दर्ज हैं। क्रमशः 2009 और 2010 से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से शुरुआत करने वाले इन दोनों खिलाड़ियों ने कुल 27 हजार से ज्यादा इन अपने बल्ले से ठोंके हैं।
5. हासिम अमला और एबी डिविलियर्स (102 शतक)
Cricket खेलने वाले देशों में दक्षिण अफ्रीका का नाम उन टीमों में गिना जाता है, जो वैसे तो हमेशा ही धमाकेदार खेल दिखाती हैं। लेकिन, जब बड़े टूर्नामेंट की बात आती है तो वो चूक जाती हैं। लेकिन, इस टीम के खिलाड़ियों ने हमेशा से ही अपने खेल से दुनिया की अन्य टीमों को काफी बार छकाया है। बात जब बल्लेबाजी की हो तो इनके पास ऐसे बल्लेबाज मौजूद हैं जो दुनिया की किसी भी पिच पर बल्लेबाजी कर सकने के साथ ही मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने की प्रतिभा रखते हैं।
आपको बताना चाहेंगे कि दक्षिण अफ़्रीकी टीम के अगर दो खिलाड़ियों की बात करें जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं तो उस लिस्ट में मिस्टर 360 नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स के नाम अंतरराष्ट्रीय Cricket में 47 और पूर्व सलामी बल्लेबाज हासिम अमला के नाम 55 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं। अगर इन दोनों खिलाड़ियों के शतकों को मिला लिया जाए तो उनकी संख्या कुल 102 तक पहुंच जाएगी।
4. रोहित शर्मा और विराट कोहली (110 शतक)
वर्तमान समय में विश्व Cricket में जिन दो बल्लेबाजों की तूती बोलती है। उनका नाम है रोहित शर्मा और विराट कोहली। इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने टीम का नाम हमेशा से ही बुलन्दियों पर पहुंचाया है। विश्व क्रिकेट में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में गिना जाता है। इस बल्लेबाज ने पहले वनडे फिर टी20 और फिर अब टेस्ट क्रिकेट में भी यह दिखा दिया कि पारी की शुरुआत करने का सही तरीका क्या है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना Cricket इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से की जाती है। जिस तरह से कोहली बल्लेबाजी में झंडे गाड़ते जा रहे हैं, उससे यह आराम से कहा जा सकता है कि वो जल्द ही सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उन्होंने अपने ताबड़तोड़ अंदाज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 70 शतक लगाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने भी 40 शतक लगाकर उनका बखूबी साथ दिया है। इन दोनों के बल्ले को अगर मिला दिया जाए तो संख्या 110 तक पहुंच जाती है।
3. मैथ्यू हेडेन और रिकी पोंटिंग (111 शतक)
ऑस्ट्रेलियाई Cricket की वो जोड़ी, जिसने अपने दाएं और बाएं हाथ के तालमेल के साथ पूरी दुनिया के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मिलकर टीम के लिए 111 (भारतीय संस्कृति के शुभ अंक) शतक लगाए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने हर बार अपने बल्ले से टीम को जीत दिलाई है।
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम के लिए 42 हजार से ज्यादा रन बना चुके इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने बल्ले से कई शतकीय पारियां खेली हैं। जिनमें से 71 शतक रिकी पोंटिंग ने और 40 शतक मैथ्यू हेडेन ने लगाए हैं। आपको यह भी बताना चाहेंगे कि इन खिलाड़ियों ने क्रमशः 40 हजार और 22 हजार गेंदें भी खेलीं हैं।
2. कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने (117 शतक)
बात जब श्रीलंका Cricket टीम की हो तब दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम हमेशा ही बहुत अदब से लिया जाएगा। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम को मैच जितवाने में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी है। हर बार अपने बल्ले से उन्होंने जौहर ही दिखाया है।
अगर बात करें इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तो मिलकर कुल अंतरराष्ट्रीय 53,000 रन बनाने वाले इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने Cricket करियर में 82 हजार गेंदों का सामना किया है। यही नहीं इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 117 शतक लगाए हैं। जिनमें से 63 संगकारा के और 54 महेला जयवर्धने के खाते में आए हैं।
1. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (148 शतक)
भारतीय Cricket के सबसे बड़े दिग्गजों में शुमार सचिन तेंदुलकर और द वाल राहुल द्रविड़, इन दोनों बल्लेबाजों को अगर मिला दिया जाए तो ऐसा कॉम्बिनेशन बनेगा जिसे बीट कर पाना किसी भी गेंदबाज के बस की बात नहीं है। टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी20 क्रिकेट ही क्यों ना हो. इन दोनों खिलाड़ियों को सिर्फ गेंद करने में ही नहीं बल्कि आउट करने में भी सभी गेंदबाज अपनी किस्मत समझते थे। शायद ही कोई ऐसा देश बचा हो, जिसके खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक ना लगाया हो।
सचिन तेंदुलकर को तो वैसे ही Cricket की दुनिया का भगवान कहा जाता है। वहीं द वाल के नाम से प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी मदद से ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में मात दे सकी थी। आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर लगभग 98,000 गेंदें खेली हैं। इन गेंदों के दम पर ही दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने 58,565 रन बनाए हैं। यही नहीं सचिन तेंदुलकर के 100 और राहुल द्रविड़ के 48 शतकों को अगर मिला दिया जाए तो दुनिया में सबसे ज्यादा 148 शतक इन दोनों के ही नाम दर्ज हैं।