आईपीएल 2021 के दौरान सभी 8 टीमों की ये हैं सबसे ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजों की जोड़ियाँ

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021: CSK समेत 4 टीमों का स्क्वाड पूरा, इन 4 टीमों के रिप्लेसमेंट की तलाश अभी भी है जारी

2008 में शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अभी तक कुल 13 संस्करण हो चुके हैं और अब 14वां सीजन खेला जा रहा है। इस दौरान कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने अपने बल्ले से तूफानी पारियां खेली हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनकी इन पारियों के दम पर हर टीम बड़े से बड़े स्कोर को बहुत आसानी से पार कर लेती है। लेकिन, मजा तो तब आता है जब किसी टीम के दो धाकड़ बल्लेबाज एक साथ धमाल मचा दें तो नजारे तो देखने वाले ही बनते हैं। आज हम ऐसे ही हर टीम की धाकड़ बल्लेबाजी जोड़ियों के बारे में बात करेंगे।

सभी आठ IPL टीमों में हैं ये विस्फोटक जोड़ियां

8. लाइम लिविंगस्टोन और ग्लेन फिलिप्स

liam ipl

खिलाड़ियों की चोट और कमी से जूझ रही IPL टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस बार न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को मौका दिया है। जिन्होंने हाल में अपनी राष्ट्रीय और विभिन्न टी20 लीग की टीमों के लिए दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। इस 24 वर्षीय बलेबाज ने कीवी टीम के लिए अभी तक 25 T20 मैचों में 149.70 के स्ट्राइक रेट के साथ 506 रन बनाए हैं। 

वहीं उनके जोड़ीदार लाइम लिविंगस्टोन ने साल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। लाइम ने इस दौरान राष्ट्रीय टीम के लिए 8 T20 मैचों में 167.47 के स्ट्राइक रेट के साथ ही 2021 में टी20 क्रिकेट में कुल 78 छक्के लगाए हैं और 156.82 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

7. केन विलियमसन और जॉनी बेयरस्टो

kane and johnny ipl

IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मध्यक्रम के दो बल्लेबाज केन विलियमसन और जॉनी बेयरस्टो, ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर ही टीम की नैया पार लगा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं य दोनों पारी की शुरुआत करने में भी सक्षम हैं।

 अभी तक हैदराबाद के लिए खेलते हुए विलियमसन ने 57 मैचों में 134.17 के स्ट्राइक रेट और 15 अर्धशतकों के साथ कुल 1747 रन बना चुके हैं। वहीं बेयरस्टो ने अपने सिर्फ 28 मैचों में 142.19 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 7 अर्धशतक व 1 अर्धशतक के साथ 1038 रन बना चुके हैं।  इन दोनों की जोड़ी अगर एक खेलती ही तो कई बार बड़ा स्कोर बहुत आराम से बना लेती है।

6. फाफ डू प्लेसिस और मोईन अली

faf ali

IPL की तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को हर संस्करण में जीत का हकदार माना जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनसके खिलाड़ी बहुत ही उम्दा प्रदर्शन करते हैं। इस टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों फाफ डू प्लेसिस और मोईन अली ऐसे ही दो खिलाड़ी हैं जो बड़े स्कोर बनाने में सक्षम हैं।

 14 वें संस्करण के पहले चरण में इस टीम के आखिरी मैच (मुंबई इंडियंस के खिलाफ) को तो कोई नहीं भूल सकता। जिसमें फाफ ने 50 और अली ने 58 रनों की धमाकेदार पारियां खेली थीं। ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी लय में होने पर किसी भी टीम की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं। 

5. ओएन मॉर्गन और आंद्रे रसेल

eion morgan

कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान ओएन मॉर्गन ऐसे बल्लेबाज हैं जो जरुरत पड़ने पर धीमी और तेज बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। टी20 क्रिकेट में उनके 37 पचासे इस बात की गवाही भी हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आईपीएल में अपने 73 मैचों में 1364 रन भी बना चुके हैं।

 इतना ही नहीं इनके साथ के लिए टीम में आंद्रे रसेल जैसा विस्फोटक बल्लेबाज है। जो हद से ज्यादा विध्वंसक है और उसका नाम है आंद्रे रसेल। आंद्रे की बल्लेबाजी का नजारा हम कैरेबियन प्रीमियर लीग में 14 गेंद पर 50 भी देख चुके। अगर उनका यह प्रदर्शन चलता रहा तो IPL में अन्य टीमों के लिए मुश्किल पैदा हो जाएगी।

4. क्रिस गेल और निकोलस पूरन

chris gayle and nicholas

IPL की ऐसी टीम जो बहुत समय से एक अदद जीत की तलाश में भटक रही है, के बल्लेबाजों में इतना सामर्थ्य है कि बड़े से बड़ा स्कोर भी उनके सामने छोटा लगने लगता है पंजाब की टीम में क्रिस गेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो जरुरत पड़ने पर पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं और मध्यक्रम की भी कमान संभालने में उस्ताद हैं

 टी20 क्रिकेट में सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं। साथ ही उनका साथ निकोलस पूरन बहुत अच्छी तरह से निभा सकते हैं। जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए तेजतर्रार 635 रन बनाए हैं और भले ही अभी तक इस सीजन में ज्यादा स्कोर नहीं कर सके हों, लेकिन फिर भी बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं।

3. पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत

prithvi and rishabh

IPL में दिल्ली कैपिटल्स के हिस्सा वर्तमान कप्तान ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां बहुत ही अच्छे से उखाड़ सकते हैं। साल 2018 में ऋषभ पंत के ताबड़तोड़ शतक को कौन भूल सकता है। जिसे उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 63 गेंदों में ही बना दिया था।

 वहीं उनके सबसे बेहतर जोड़ीदार पृथ्वी शॉ हैं, जिन्होंने इस सीजन में सिर्फ 8 मैचों में ही 308 रन बना लिए हैं। इस सीजन में कोलकाता के खिलाफ पहले ही ओवर में लगातार छह छक्के जड़ दिए थे। इन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी धमाल मचा सकती है।

2. ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स

glenn ab

तीन बार IPL फाइनल खेल चुकी विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस सीजन में अलग ही रुख अख्तियार किया हुआ है। उसने लगातार चार मैच जीत कर जाहिर किया कि इस बार वो टूर्नामेंट ही जीतने आए हैं। इसकी मुख्य वजह हैं इस टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज। 

पिछले पांच सीजन से आरसीबी के मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला खामोश थे, लेकिन बैंगलोर के साथ मिलते ही उन्होंने 2 धमाकेदार शतक लगा दिए हैं। इस IPL सीजन के आधे मैचों में उनके नाम 223 रन दर्ज हो चुके हैं। साथ ही उनका बेहतरीन साथ निभाने के लिए एबी डिविलियर्स भी मौजूद हैं। जिन्होंने अभी तक 7 मैचों में 207 रन बना लिए हैं। 

1. हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड

pollard and hardik

IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस अभी तक इसलिए कामयाब रही है क्योंकि वो अपने खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा करती है और लगातार उन्हें मौका देती रहती है। आपको बता दें कि मुंबई के दो मध्यक्रम के खिलाड़ी किसी भी दिन, किसी भी पिच पर बड़ा स्कोर बहुत आसानी से बना लेते हैं, साथ ही ये दोनों ही खिलाड़ी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए भ जाने जाते हैं। 

मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या इस IPL सीजन में अभी भले ही वो ज्यादा कामयाब ना रहे हों, लेकिन उनके चार अर्धशतकों और 1400 रन को देखें तो फिर उनका बेखौफ बल्लेबाजी अंदाज समझ में आ जाता है। उनकी सहायता के लिए टीम में किरोन पोलार्ड हैं, जिनकी बल्लेबाजी के क्या ही कहने। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तो उनकी भयानक बल्लेबाजी की गवाह तो पूरी क्रिकेट बिरादरी है।

कोलकाता नाईट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स