IPL 2021: काव्या मारन समेत वो 7 'मिस्ट्री गर्ल्स', जिन्होंने आईपीएल के दौरान सोशल मीडिया पर जमकर बटोरी चर्चा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mystery girls-IPL

IPL 2021 का 14वां सीजन अब अपनी दहलीज पर लगभग पहुंच गई है. साल 2020 से लेकर 2021 में कोरोना महामारी के कारण यूएई में खेले जाने की वजह से दर्शकों की खास कमी खलते हुए देखी गई. लेकिन, बीते साल और इस साल भी आईपीएल में स्टैंड्स में कुछ ऐसे चेहरे दिखाई दिए जिन्हें आईपीएल की 'मिस्ट्री गर्ल' (Mystery girls) का नाम दे दिया गया. इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको ऐसे ही 'मिस्ट्री गर्ल्स' से मिलाने जा रहे हैं, जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हुई.

1. दीपिका घोष

Mystery girls

इस लिस्ट में पहला नाम दीपिका घोष का आता है, जिन्होंने अपनी लोकप्रियता की वजह सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाओं में रही. लेकिन, इसकी वजह से उन्हें गाली-गलौज और शर्मिंदगी जैसी समस्याओं का भी झेलना पड़ा. यहां तक कि उनका नाम से कई लोगों ने फेक अकाउंट भी बनाए. इसके बारे में दीपिका ने खुद अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुलासा किया था. उन्होंने उस वक्त के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि कैसे आईपीएल के दौरान देखने के बाद उनकी लाइफ पर कैसे असर पड़ा था.

2. अदिति हुंडिया

publive-image

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं अदिति हुंडिया की जो आईपीएल 2019 के फिनाले के दौरान काफी चर्चाओं में आई थी. उस दौरान नीले रंग की टीशर्ट पहने इस खूबसूरत लड़की ने लगभग सभी दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान कैमरे में कुछ पल के लिए कैद हो गई. इसके बाद अचानक से ही वो रातोंरात इंटरनेट पर सनसनी बन गई.

आपकी जानकारी के लिए बता दें अदिति हुंडिया फैशन और ग्लैमर की दुनिया में भी एक मशहूर शख्सियत हैं. जो मिस दिवा सुपरनैशनल इंडिया 2018 का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं. इसके साथ ही वो पोलैंड में मशहूर मिस सुपरनैशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं. इतना ही नहीं अदिति मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर ईशान किशन की रुमर्ड गर्लफ्रेंड भी हैं.

3. मालती चाहर

publive-image

एमएस धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके की ओर से भी फैंस को इस तरह के कुछ पल देखने को मिले हैं. साल 2018 की बात है जब  एक लड़की ने आईपीएल में अलग ही मशहूरियत हासिल की. इस लड़की का नाम कुछ और नहीं बल्कि मालती चाहर थी. इन्होंने  'मिस्ट्री गर्ल' (Mystery girls) के तौर पर सभी को आकर्षित किया. मालती साल 2018 में केकेआर और चेन्नई के बीच खेले गए मैच के दौरान  चर्चाओं में आई.

बता दें कि मालती चाहर क्रिकेटर दीपक चाहर की ही बहन हैं. जो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते भी हैं. मालती ग्लैमर की दुनिया में काफी चर्चित हैं और अक्सर क्रिकेट खेलना भी पसंद करती हैं. मालती मॉडलिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी काफी शौक रखती हैं. उन्हें कई बार सीएसके फैमिली के साथ देखा गया है और ऐसे मौके कई बार देखने को मिल जाते हैं.

4. रियाना लालवानी

publive-image

शायद ही आपको 'सुपर ओवर' गर्ल रियाना लालवानी याद हों? वो उस वक्त चर्चाओं में आई थीं जब मुंबई इंडियंस और पंजाब के बीच खेले गए आईपीएल 2021 मैच के दौरान वो गुस्से में अपने नाखून काटते हुए कैमरे में कैद हो गई थी. साल 2020 के सुपर ओवर मैच में उन्होंने हर किसी का ध्यान खींचा.

इस दौरान जब कैमरा रियाना लालवानी पर गया तो वो इंटरनेट सेंसेशन बन गई. इसके बाद उनके बारे में और जानने के लिए भीड़ लग गई. उनके चेहरे के हावभाव ऑनलाइन लोगों को दिखाई देने लगे. तब से अब तक वो फैंस के दिलों में 'सुपर ओवर गर्ल' के तौर पर पहचान बना चुकी हैं.

5. आश्रिता शेट्टी

publive-image

आईपीएल के 14वें सीजजन में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले मैच के दौरान भी कैमरामैन ने एक ऐसी ही 'मिस्ट्री गर्ल' (Mystery girls) को कैप्चर किया था. जो मैच का भरपूर आनंद ले रही थीं. ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे की पत्नी आश्रिता शेट्टी थीं. जो बीते आईपीएल 2021 के सीजन में भी स्टेडियम में अपनी टीम को खिलाड़ियों को चीयर करते हुए दिखाई दी थीं.

6. काव्या मारन

publive-image

हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अब 'मिस्ट्री सेंसेशन गर्ल' (Mystery girls) कोई और ही बन चुकी है. ये कोई और नहीं बल्कि काव्या मारन हैं. जो लगातार सनराइजर्स कैंप में अपनी मौजूदगी से सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं. मैच के दौरान जब भी काव्या किसी तरह का एक्सप्रेशन देती हैं वो फैंस के लिए काफी मायने रखते हैं. जब भी वो सनराइजर्स के डगआउट में स्पॉट की गईं तब-तब फैंस उनके बारे में ट्वीट करने और इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें साझा करने से खुद को रोक नहीं सके.

हालांकि पहली बार जब काव्या कैमरे में कैप्चर हुईं तो लोगों ने उन्हें फैन गर्ल का नाम दिया. लेकिन. इसके बाद ये जानकारी हाथ लगी कि, काव्या मारन तो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. बता दें कि काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद सीईओ की बेटी हैं. बिजनेसमैन कलानिधि मारन हैं. वो सन टीवी ग्रुप के संस्थापक भी हैं.

7. राखी कपूर टंडन

publive-image

इसके अलावा आखिर में बात करते हैं राखी कपूर टंडन की, जो साल 2015 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए फाइनल आईपीएल मैच के दौरान सुर्खियों में आईं. उस दौरान जब उनके चेहरे पर कैमरे की नजर गई तो सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खोजने के लिए पहुंच गए. हर कोई यही जानना चाहता था कि, आखिर ये खूबसूरत लड़ती कौन है. इतना ही नहीं राखी कपूर उस साल ट्विटर पर दूसरा सबसे ज्यादा नाम सर्च किया जाना वाला शब्द बन चुकी थीं. राखी टंडन एक बिजनेस वुमेन हैं और पूर्व बैंकर राणा कपूर की बेटी हैं.

मालती चाहर आईपीएल 2020 आईपीएल 2021 काव्या मारन