स्टंप में गेंद लगने के बाद भी आउट नहीं हुए डी कॉक, लेकिन फिर धोनी के सामने चहल ने चली ऐसी चाल पवेलियन लौट गये डी कॉक

Published - 04 Feb 2018, 04:09 PM

खिलाड़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह मैचों की सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त बनाए हुए है।

दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की दूसरे मुकाबले में भी हालत खस्ताहाल है। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही मैच में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। लेकिन इस बीच मैच के दूसरे ओवर में एक अजब नजारा देखने को मिला। ये नजारा कुछ ऐसा था कि भारतीय प्रशंसकों को निराश और अफ्रीकियों को खुश करने वाला था।

क्विंटन डि कॉक की किस्मत ने दिया साथ

दोनों ही टीमों के बीच दूसरा मैच का मुकाबला सेंचुरियन में चल रहा है। इस दौरान भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पारी का दूसरा ओवर डाल रहे थे,तभी बुमराह की गेंद डि कॉक के स्टंप से जा टकराई ,लेकिन किस्मत अच्छी थी कि वो आउट नहीं हुए। हालांकि जिस समय बॉल विकेट से टकराई उस समय भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लेकिन कुछ पल बाद वो खुशी उदासी में बदल गई क्योंकि डि कॉक आउट नहीं थे।

बॉल लगने के बाद बेल्स नहीं गिरी नीचे

बता दें कि दूसरे ओवर की पहली गेंद को डि कॉक प्लेस करना चाहते थे,लेकिन गेेंद उनके बैट से टकराकर स्टंप में जा घुसी । हालांकि इस दौरान दौड़कर डि कॉक ने गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन वो प्रयास असफल रहा। गनीमत यह रही की गेंद टकराने के बाद भी बेल्स स्टंप पर से नीचे नहीं गिरी। इस तरह डि कॉक की किस्मत ने उनका साथ दिया।

देखें वीडियो

13 वें ओवर में हुआ डि कॉक का शिकार

दूसरे ओवर में बाल-बाल बचने वाले क्विंटन डिकॉक कुछ खास नहीं कर पाए। चहल की शानदार गेंदबाजी के सामने डि कॉक ने 13 ओवर में अपने हथियार डाल दिए। इस दौरान डि कॉक ने 36 गेंदों का सामना किया और 20 रन बनाए।

दूसरे वनडे में अफ्रीका की खराब शुरूआत

आर्टिकल लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 32.2 ओवर में महज 118रन पर ढेर हो गई। सबसे ज्यादा यजुवेंद्र चहल ने पांच विकेट झटके।

दोनों टीमें इस प्रकार

दक्षिण अफ्रीकाःहाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक , एडेन मार्कम , जेपी ड्यूमिनी, डेविड मिलर, खाया जोंडो, क्रिस मॉरिस, कागीसो रबादा, मॉर्न मॉर्केल, तरावीज़ शामसी, इमरान ताहिर।

भारतीय क्रिकेट टीमः रोहित शर्मा,शिखर धवन,विराट कोहली (कप्तान),अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान),केदार जाधव,हार्दिक पांड्या,भुवनेश्वर कुमार,कुलदीप यादव,यजुवेंद्र चहल,जसप्रीत बुमराह।

Tagged:

यजुवेंद्र चहल