IPL 2025 के लिए BCCI ने किया 7 खास नियमों का ऐलान, संकट में आए विदेशी खिलाड़ी तो CSK को हुआ बड़ा फायदा

Published - 29 Sep 2024, 05:10 AM

IPL 2025 को लेकर आई 6 बड़ी अपडेट, जानिए फ्रेंचाईजी कितने खिलाड़ी करेगी रिटेन, कितने साल बाद होगा ऑक्शन

IPL 2025: क्रिकेट का महाकुंभ कही जाने वाली इंडियन टी20 लीग आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय और रोमांचक क्रिकेट लीगों में से एक है। इस मंच पर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और कौशल साबित करने का सुनहरा अवसर मिलता है। 2008 में शुरू हुए आईपीएल को लेकर हर साल फैंस काफी उत्सुक रहते हैं।

वहीं, अब बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 28 सितंबर को भारतीय बोर्ड ने अगले पांच सीजन के लिए 7 बड़े नियमों की घोषणा की है। तो आइए जानते हैं IPL के इन नई नियमों के बारे में....

IPL 2025 के लिए BCCI ने किया 7 खास नियमों का ऐलान

28 सितंबर को बीसीसीआई ने आईपीएल के नए नियमों की घोषणा की है, जो अगले मेगा ऑक्शन तक लागू रहेंगे। जुलाई में बीसीसीआई मुख्यालय में 10 फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बैठक के बाद, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल (जीसी) ने टाटा आईपीएल प्लेयर रेगुलेशन 2025-2027 को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को बेंगलुरु में बैठक की।

भारतीय बोर्ड ने तीन सीजन के लिए 7 नए नियम तय किए हैं। इसका पहला नियम यह है कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा नीलामी से पहले अपनी मौजूदा टीम के छह खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रख सकती है। हालांकि, यह या तो रिटेंशन या राइट टू मैच (आरटीएम) के जरिए हो सकता है।

CSK को होगा फायदा!

फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए जाने वाले छह खिलाड़ियों में से तीन को कैप्ड और दो को अनकैप्ड होना होगा। आईपीएल का एक नया नियम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वरदान साबित हो सकता है।

दरअसल, अगर किसी भारतीय कैप्ड खिलाड़ी ने पिछले पांच साल में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है या उसका बीसीसीआई के साथ कोई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है तो उसे अनकैप्ड की श्रेणी में रखा जाएगा। इसके आधार पर सीएसके पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर बरकरार रख सकती है। हालांकि, यह सिर्फ भारतीय खिलाड़ी पर ही लागू है।

इतना रहेगा फ्रेंचाइजियों का पर्स

आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजी को पर्स में 120 करोड़ रुपये रखने की अनुमति मिली है। नीलामी की कीमत के अलावा खिलाड़ियों को उनके मैच खेलने और प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए पैसे दिए जाएंगे। आईपीएल 2024 में प्लेयर्स को ऑक्शन प्राइस और इंक्रीमेंटल प्रदर्शन वेतन मिलता था, जोकि 110 करोड़ था।

अब यह बढ़कर IPL 2025 के लिए 146 करोड़ों, 2026 के लिए 151 करोड़ और 2027 के लिए 157 करोड़ हो गया है। बता दें कि बीसीसीआई ने पहली बार आईपीएल में मैच फीस का नियम लागू किया है। इम्पैक्ट प्लेयर समेत प्लेइंग में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को एक मैच के लिए 7.5 करोड़ रूपए मिलेंगे। यह उन्हें कॉन्ट्रैक्ट की राशि के अतिरिक्त प्राप्त होगा।

विदेशी खिलाड़ियों को लगेगा तगड़ा झटका

बीसीसीआई द्वारा लागू किए गए नए नियमों से विदेशी खिलाड़ियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। अगर कोई विदेशी प्लेयर मेगा ऑक्शन के लिए रेजिस्टर नहीं करवाता है तो उसका अगली नीलामी से पत्ता कट जाएगा।

इसके अलावा, अगर कोई खिलाड़ी नीलामी में खरीदार मिलने के बाद खुद को खेलने के लिए उपलब्ध नहीं कराता है तो उसे अगले दो सीज़न में भाग लेने से प्रतिबंधित रहना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: पूरे हो गए इस बूढ़े खिलाड़ी के दिन, अब तो IPL 2025 में भी नहीं मिलेगा कोई खरीदार, पिछली 10 पारियों में बनाए हैं सिर्फ 339 रन

यह भी पढ़ें: शाहीन शाह अफरीदी ने इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का सुपरस्टारटीम इंडिया का बेन स्टॉक्स बन सकता है ये खिलाड़ीIND vs BAN टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

Tagged:

csk jay shah ipl bcci IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.