IPL के 14वें संस्करण के बाद टी20 क्रिकेट विश्वकप शुरू हो जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है। ये दोनों ही मुकाबले यूएई में ही हो रहे हैं। ऐसे में आईपीएल को विश्वकप की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है। बता दें कि IPL 2021 के दूसरे चरण के छह मैच खेले जा चुके हैं।
जिनमें विश्व कप के लिए चुने गए 15 भारतीय खिलाड़ियाें की बात करें तो उनमें से सिर्फ 8 खिलाड़ी ही अब तक अच्छा प्रदर्शन कर सके हैं। जबकि बाकि 7 खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं है। बता दें कि आईपीएल के मुकाबले 15 अक्टूबर तक खेले जाएंगे और उसके दो दिन बाद 17 अक्टूबर से टी20 विश्वकप भी शुरू हो जाएगा।
शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज IPL में कर रहे अच्छा प्रदर्शन
भारतीय टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो लगभग सभी ने दो-दो मुकाबले खेल लिए हैं। सबसे पहले कप्तान विराट कोहली के बारे में बात करें तो वेइस चरण के 2 मुकाबलों पहले केकेआर के खिलाफ सिर्फ 5 रन बना सके, जबकि दूसरे मैच में सीएसके के खिलाफ 53 रन ठोंक दिए। वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में नहीं खेले थे और फिर दूसरे मैच में कोलकाता के खिलाफ उन्हाेंने 33 रन बना दिए।
इसके बाद एक और सलामी बल्लेबाज पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने अब तक एक ही मैच खेला है, जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 49 रन की आक्रामक पारी खेली थी। इन तीनों ने ही टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और विश्वकप की उम्मीदों को बरकरार रखा है।
मध्यक्रम के बल्लेबाज कर रहे निराश
टी20 विश्वकप में मध्यक्रम के बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को चुना गया है। लेकिन IPL में मुंबई के लिए खेलने वाले यह दोनों ही अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। सूर्यकुमार ने 2 मैच में 3 व 5 जबकि ईशान ने 11 व 14 रन बनाए हैं। मुंबई के ही हार्दिक पांड्या तो अभी तक दोनों मैच में उतरे ही नहीं हैं। इसके अलावा एक और आलराउंडर सीएसके से रवींद्र जडेजा ने जरूर 26 रन बनाए, लेकिन विकेट नहीं ले सके हैं।
इसके अलावा लेग स्पिनर राहुल चाहर दोनों मैचों में जबकि ऑफ स्पिनर आर अश्विन एक मैच में अब तक विकेट नहीं ले सके हैं। चाहर मुंबई इंडियंस के लिए जबकि अश्विन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। वहीं हैदराबाद के भरोसेमंद और अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को पहले मैच में विकेट नहीं मिला था।
गेंदबाजों ने दी है थोड़ी उम्मीद
IPL में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरे चरण की अच्छी शुरुआत की है। उनके खाते में 2 मैचों में अभी तक 5 विकेट आ चुके हैं। वहीं केकेआर के लिए सेवा प्रदान कर रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 2 मैचों में 3 विकेट झटके हैं। इस दौरान इन दोनों गेंदबाजों की इकॉनमी भी काफी अच्छी रही है।
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने एक मैच में 2 विकेट जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने नाबाद 35 रन बनाए। इनके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पंजाब की ओर से खेलते हुए पहले मैच में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। ये सभी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए मैच विजेता साबित हो सकते हैं।