वर्ल्ड कप 2023 में बर्बाद हुई पाकिस्तान टीम, एक साथ 6 खिलाड़ियों की अचानक खराब हुई हालत, टूर्नामेंट से हुए बाहर!

Published - 18 Oct 2023, 07:29 AM

7 pakistan team players suffering from fever ahead match against australia in world cup 2023

Pakistan Team : बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप अबतक खट्टे-मीठे स्वाद जैसा रहा है। अबतक उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले है, जिनमें उन्हें 2 में जीत वही 1 में हार का सामना करना पड़ा। आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में (20 अक्टूबर, शुक्रवार) खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा है। एक साथ 6 खिलाड़ियों की हालत खराब हो गई है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।

Pakistan Team के खिलाड़ियों की अचानक बिगड़ी हालत

Pakistan Team

खबर है कि पाकिस्तान टीम (Pakistan Team)द्वारा ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले टीम के कुछ खिलाड़ियों को बुखार हो गया है। शाहीन शाह अफरीदी, अब्दुल्ला शफीक और उसामा मीर वायरल बुखार से पीड़ित हैं। इसके अलावा टीम के कई अन्य खिलाड़ियों की तबीयत भी खराब हो गई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बीमार होने की वजह से आज यानि 18 अक्टूबर को टीम प्रैक्टिस भी ये एक समस्या बनी है।

टीम के प्रैक्टिस पर भी पड़ा असर

Pakistan Cricket team (3)

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की संचालन संस्था ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बताया कि मेडिकल टीम बुखार से पीड़ित लोगों की निगरानी कर रही है। इसके अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ियों का डेंगू और कोविड-19 टेस्ट भी किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान प्रबंधन कह रहा है कि खिलाड़ियों को सामान्य बुखार है और ऑस्ट्रेलिया मैच के समय तक वे ठीक हो जाएंगे। लेकिन प्रैक्टिस पर असर पड़ रहा है। पाकिस्तान ने खिलाड़ी के बुखार के कारण पहले ही अभ्यास रद्द कर दिया है।

पाकिस्तान पर होगा जीत का दबाव

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team)ने भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट की शुरुआत दो जीत के साथ की है। हालाँकि, पाकिस्तान ने 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मैच जीत लिया। ऐसे में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हार चुके पाकिस्तान को अब 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की दरकार है। लेकिन टीम में खिलाड़ियों के बीच वायरल बुखार का दिखना पाकिस्तान गवर्निंग बॉडी के लिए चिंता का कारण है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगले मैचों में जीत जरूरी है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऐसी है Pakistan Team का पूरा स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया में शामिल किए गए भुवेनश्वर कुमार! इस खिलाड़ी बने रिप्लेसमेंट

Tagged:

World Cup 2023 PAKISTAN TEAM pak vs aus pakistan vs australia
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.