एशिया कप 2025 की टीम से पूरे 7 भारतीय खिलाड़ी हुए बाहर, इस बार अब नहीं खेल पाएंगे टूर्नामेंट
Published - 23 Aug 2025, 12:29 PM | Updated - 23 Aug 2025, 01:21 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज़ 9 सितम्बर से सयुंक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। 19 अगस्त को सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया था। इस स्क्वॉड के कप्तान की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।
एक नाम जिसने लोगों को सबसे ज्यादा चौंकाया वो अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की ओर से चुना गया शुभमन गिल का नाम था, जिन्हें इस टूर्नामेंट में उपकप्तान के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। आज हम बात करेंगे उन 7 खिलाड़ियों की जो आगामी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर हो गए हैं।
कौन से खिलाड़ी ASIA CUP 2025 से हुए बाहर
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन 9 सितम्बर से टी 20 फॉर्मेट में संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रहा हैं। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और इन आठ टीमों को दो-दो के ग्रुप में बांटा गया हैं।
- ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात को रखा गया है। वहीं दूसरी ओर ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को रखा गया है।
- एशिया कप में भारतीय टीम की 15 सदस्यी वाली टीम का चयन 19 अगस्त को सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ज़रिये किया।
- इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर सभी फैंस को चौंका दिया। एशिया कप से जो 7 खिलाड़ी बाहर हुए हैं वो खिलाड़ी भारत के बड़े और दिग्गज खिलाड़ी हैं।
- यह सभी खिलाड़ी पिछले साल वेस्ट इंडीज और अमेरिका में आयोजित जुए टी20 विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
टी20 विश्वकप 2024 जिताने वाले ये 7 खिलाड़ी इस साल एशिया कप का नहीं हैं हिस्सा
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए सभी टीमो ने अपनी तैयारी तो शुरू कर ली है। लेकिन इस बार टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी खेलते हुए देखने को नहीं मिलने वाले हैं जिनको फैंस काफी मिस करने वाले हैं। इनमें से कईयों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है तो कईयों को दल में शामिल ही नहीं किया गया है।
वनडे के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली , युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल , दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम शामिल हैं।
ASIA CUP 2025 में खलेगी रोहित और विराट की कमी
भारत के दो सबसे बड़े बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम का हिस्सा नहीं हैं। यह एशिया कप टी 20 फॉर्मेट में खेला जाना है और इन दो दिग्गज खिलाड़ियों ने 2024 टी20 विश्वकप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
उसके बाद से भारतीय टीम इन दोनों खिलाड़ियों के बिना इस फॉर्मेट में खेल रही हैं। यह 18 साल में पहला मल्टीनेशनल टूर्नामेंट होने जा रहा हैं, जिसमे रोहित शर्मा या विराट कोहली के बिना खेलेगी। 2007 टी 20 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक जो भी टूर्नामेंट हुए हैं चाहे वह आईसीसी टूर्नामेंट हो, एशिया कप हो या फिर कोई ट्राई सीरीज इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई न कोई खिलाड़ी टीम में ज़रूर होता था।
जडेजा और सिराज क्यों हुए Asia Cup 2025 से बाहर
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और मुख्य तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज दोनों खिलाड़ी भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम से बाहर हैं। रविंद्र जडेजा अपनी शानदार ऑल राउंडर के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने तीनो फॉर्मेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया हैं और कही अहम मौकों पर टीम को जीत भी दिलाई हैं।
लेकिन 2024 टी20 विश्वकप जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ साथ जडेजा ने भी इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। वहीं दूसरी ओर भारत के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड दौरे पर पाचों टेस्ट का वो हिस्सा थे अक्टूबर में फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगी, जिसे देखते हुए उन्हें रेस्ट दिया गया है
सिराज भारत की टी20 टीम का लम्बे समय से हिस्सा नहीं हैं, मगर वह भारत के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाज़ी कमान को सँभालते हैं। सिराज ने 2023 एशिया कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को एकतरफा जीत दिलाकर एशिया कप का चैंपियन बनाया था। उस फाइनल में सिराज ने गेंदबाज़ी में कहर भरपाते हुए श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में छह विकेट झटके थे और श्रीलंका की पूरी पारी को 50 रनों पर ढेर कर दिया था।
चहल और पंत का बाहर होना चर्चा का विषय
भारतीय टीम के मुख्य लेग स्पिनर रहे युजवेंद्र चहल लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। चहल भारतीय टीम से पिछले दो साल से बहार चल रहे है और टीम में वापसी करने के लिए जूझ रहे हैं। चहल ने अपना आखिरी टी20 मुक़ाबला 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था ,
हालाँकि वह 2024 टी 20 वर्ल्ड कप में भारत की चैंपियन टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें उस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं दूसरी ओर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ और स्पाइडर के नाम से मशहूर ऋषभ पंत भी इस एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम का हिस्सा नहीं है।
पंत का प्रदर्शन टी20 इंटरनेशनल में खास नहीं रहा है। इसके अलावा वो इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर वह चोटिल हो गए थे और भारतीय चयनकर्ता उन्हें आराम देना चाहते हैं, ताकि वह आने वाली सीरीज में भारत का हिस्सा बन सकें।
जायसवाल को टीम से बाहर करना सबसे बड़ी हैरानी
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम बाहर किए गए खिलाड़ियों में होना सबसे बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है। पिछले कुछ समय में उन्होंने बेहतरीन पारियां खेली थीं और उन्हें भविष्य का सितारा समझा जा रहा था। जायसवाल ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और कई शानदार परियां खेली।
हालाँकि वह 2024 टी 20 वर्ल्ड कप में भारत की चैंपियन टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें उस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन चयनकर्ताओं का मानना है कि अभी उन्हें और अनुभव हासिल करने की जरूरत है। उनकी जगह शुभमन गिल पर भरोसा जताया और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
टीम का संतुलन और नई जिम्मेदारी
इन 7 खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम का चेहरा पूरी तरह बदल गया है। कोहली और रोहित जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के बिना टॉप ऑर्डर पर दबाव रहेगा। जडेजा के बिना एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में ऑलराउंड विभाग कमजोर नजर आएगा और सिराज की कमी तेज गेंदबाजी आक्रमण को प्रभावित करेगी।
वहीं, पंत की अनुपस्थिति से मिडल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी का ऑप्शन कम हो गया है। इन कमियों को पूरा करने के लिए सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को आगे आना होगा और अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
8 Champions from India's 2024 T20 World Cup squad set to play in 2025 T20 Asia Cup 🏆🇮🇳 pic.twitter.com/4HCK0Ho6yY
— CricketGully (@thecricketgully) August 21, 2025
भारत का 2025 Asia Cup 2025 में टीम कुछ इस प्रकार हैं :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
यह भी पढ़ें: हांगकांग ने भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों से तैयार किया एशिया कप 2025 का स्क्वॉड, 5 भारतीयों को मिली एंट्री