भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल सात से 11 जून तक लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। आपको बता दें कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी। पिछली बार भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, लेकिन वहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल में इस बार कंगारू भारत को चुनौती देंगे। लेकिन इस हाई वोल्टेज फाइनल टेस्ट मैच से पहले चोट को लेकर भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है.
7 खिलाड़ी चोटिल हो चुके
दरअसल इन मेगा इवेंट्स से पहले टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों की कतार लंबी होती जा रही है. अब तक टीम के 7 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। इन 7 चोटिल खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर भी हो चुके हैं और बाकी 3 खिलाड़ियों के खेलने पर संशय बना हुआ है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये 7 खिलाड़ी...
जसप्रीत बुमराह- भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह लगभग पिछले साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस वजह से वह आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में वह टीम इंडिया से बाहर हैं।
ऋषभ पंत- टी20 की तरह टेस्ट खेलने वाले ऋषभ पंत भी भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। पिछले साल दिसंबर में एक कार दुर्घटना के बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं।
श्रेयस अय्यर- भारतीय टीम के मध्यक्रम को मजबूत करने वाले श्रेयस अय्यर भी टीम से बाहर हो गए हैं। पीठ की चोट के कारण वह डब्ल्यूटीसी फाइनल्स के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं।
केएल राहुल- केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हाल ही में आईपीएल 2023 के खेल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लगी थी। चोट के कारण वह भी WTC फाइनल से बाहर हो गए हैं।
जयदेव उनादकट- आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले नेट्स में गेंदबाजी करते हुए जयदेव उनादकट चोटिल हो गए थे और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल तक फिट रहेंगे या नहीं।
शार्दुल ठाकुर- टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर शामिल शार्दुल ठाकुर भी चोटिल हो गए हैं. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे शार्दुल ठाकुर भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
उमेश यादव- उमेश यादव भी चोटिल हैं। उमेश यादव को हैमस्ट्रिंग में गंभीर चोट आई है। उमेश वर्ल्ड चैंपियनशिप की टीम में शामिल सबसे अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज हैं। फाइनल मैच से पहले अगर उमेश ठीक नहीं हुए तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की चिंता और बढ़ जाएगी।
भारतीय प्रशंसक चिंतित
WTC फाइनल से पहले घायल खिलाड़ियों की बढ़ती सूची से भारतीय प्रशंसक चिंतित हैं। प्रशंसकों का मानना है कि इन चोटों से भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने की संभावना पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जबकि अन्य का मानना है कि टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के अनुभवहीन होने के बावजूद भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को कैसे हराया।