साल 2024 में 7 बार होने वाली है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs PAK: साल 2024 में 7 बार होने वाली है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच मुकाबला देखना क्रिकेट प्रशंसको को काफी पसंद आता है, जब भी दोनों देशों के बीच महा-मुकाबले की बात आती है, दर्शकों का इंतेज़ार बेसब्री के साथ बढ़ने लगता है. साल 2023 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच कई भिड़ंत देखी गई. वहीं विश्व कप 2023 में भारत और पाक के बीच महामुकाबला खेला गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि आने वाला साल 2024 में भी दोनों देशों को बीच 1 नहीं 2 नहीं बल्कि पूरे 7 मुकाबला होने वाले हैं.

टी-20 विश्व कप में दो बार हो सकती है भिड़ंत

IND vs PAK Toss World Cup 2023

दरअसल साल 2024 में टी-20 विश्व कप का आयोजन होने वाला है, जिसकी मेज़बानी वेस्टइंडीज़ और यूएसए को सौंपी गई है. मेगा इवेंट में कुल 20 टीमों को एंट्री मिली है, जिसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)जैसे मज़बूत देश भी शामिल हैं. टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच होना तय है. अगर दोनों टीमें क्वार्टरफाइल या सेमीफाइनल तक अपनी जगह सुनिश्चित करती हैं तो मेगा इवेंट में भारत और पाक के बीच 2 मुकाबला खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट में भी दो बार भिड़ेंगी भारत-पाक

publive-image

वहीं साल 2024 में महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है, जिसमें इस बार 10 टीमें हिस्सा बनेंगी, लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना तय है, लेकिन अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल तक का सफर तय करती हैं तो एक और महामुकाबला देखनो को मिल सकता है. बता दें कि साल 2023 में हुए टी-20 विश्व कप में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था और ऑस्ट्रेलिया वुमेंस ने खिताब अपने नाम किया था.

अंडर-19 विश्व कप 2024 में भी भिड़ंत

publive-image

साल 2024 की शुरुआत में अंडर-19 मेन्स वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है, जिसकी मेज़बानी साउथ अफ्रीका को दी गई है. कुल 16 टीमें अंडर 19 विश्व कप 2024 का हिस्सा बनी हैं. पहला मुकाबला 19 जनवरी को खेला आयरलैंड बनामम यूएसए के बीच खेला जाएगा. हालांकि लीग स्टेज में भारत औक पाकिस्तान के बीच एक भी मैच नहीं है, लेकिन दोनों टीमें राउंड 2 के लिए क्वालीफाई करती हैं तो महामुकाबला देखनो को मिल सकता है.

इमर्जिंग एशिया कप में भी भिड़ंत

publive-image

एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से आयोजिन होने वाला इमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट नवंबर और दिसंबर 2024 के बीच श्रीलंका में खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दो बार आमने सामने हो सकते है. साल 203 में इस टूर्नामेंट में भी दोनों देश दो बार भिड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: साल 2023 का सबसे बदनसीब खिलाड़ी साबित हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, रोहित-द्रविड़ की साजिश ने कर दिया बर्बाद

यह भी पढ़ें: केपटाउन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, जडेजा की वापसी

team india IND vs PAK T20 World Cup 2024 U19 World Cup 2024