वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का समापन 19 नंवबर के साथ हो चुका है. सभी टीमें अपने-अपने देश लौट चुकी हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बदलाव का दौर जारी है. एक के बाद एक कई बड़े उलटफेर से फैंस भी हैरत में हैं. बाबर आजम से कप्तानी छिन चुकी है. बॉलिंग कोच इस्तीफा दे चुके हैं और अब इन पदों पर नए-नए खिलाड़ी और दिग्गजों की नियुक्ति की जा रही है. बाबर के इस्तीफा देने के बाद अब तक कप्तान से लेकर कोचिंग स्टाफ में 7 चौंका देने बदलाव किए गए हैं. आखिरी किसे कौन सी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जानते हैं.
World Cup 2023 के बाद इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी गई कप्तानी
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान ने भले ही अच्छी शुरूआत की थी. लेकिन, सिर्फ 4 ही मैच जीत सकी थी. खराब प्रदर्शन की वजह से पूरे टूर्नामेंट में बाबर सेना चर्चाओं में रही. खासकर कप्तान की खराब फॉर्म टीम को ज्यादा खली. विश्व कप में कुल 9 मैच खेलते हुए उन्होंने महज 320 रन बनाए थे. इसके बाद से ही उनके कप्तानी से हटाए जाने के कयास लगाए जाने लगे थे. आखिर में जब टीम भारत से वापस पाकिस्तान लौटी तो हुआ भी यही. अचानक से बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.
बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद ये भविष्यवाणियां होने ही लगी थीं कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी लिस्ट भी जारी कर दी. शाहीन अफरीदी को टी20 प्रारूप की तो वहीं टेस्ट फॉर्मेट की कमान शान मसूद को सौंप दी गई. जबकि वनडे फॉर्मेट की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, इसे लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. हैरानी वाली बात ये है कि शाहीन और शान मसूद का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का कोई अनुभव नहीं रहा है. हांलाकि अफरीदी 2 बार अपनी टीम को पीएसएल लीग जिता चुके हैं. जबकि शान मसूद ने यॉर्कशायर क्रिकेट काउंटी के लिए कप्तानी की है.
कोचिंग स्टाफ में भी हुआ बड़ा उलटफेर
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान पाकिस्तानी टीम का कोचिंग स्टाफ भी काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ था. खासकर मुख्य कोच मिकी ऑर्थर भी अपने कई अलग-अलग बयानों की वजह से छाए हुए थे. हालांकि पाकिस्तान के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने भी यही फैसला करते हुए टीम का आगे साथ देने से इनकार कर दिया. इन पदों के खाली होने के बाद बीसीसीआई ने अब इनकी पूर्ति भी कर दी है.
ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से आ रही खबर की माने तो मोहम्मद हफीज को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि बॉलिंग कोच के तौर पर उमर गुल को नियुक्त किया गया है. इसकी जानकारी खुद पीसीबी ने दी है. वहीं चीफ सेलेक्टर के तौर पर वहाब रियाज़ को नियुक्त किया गया है. जबकि स्पिन बॉलिंग कोच सईद अजमल को बनाया गया है. इसके अलावा डायरेक्टर भी मोहम्मद हफीज को चुना गया है. इन बड़े बदलावों का टीम पर कितना फर्क पड़ता है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
Major changes in Pakistan cricket:
T20I Captain - Shaheen Afridi.
Test Captain - Shan Masood.
Coach - Mohammed Hafeez.
Director - Mohammed Hafeez.
Chief Selector - Wahab Riaz.
Fast bowling coach - Umar Gul.
Spin bowling coach - Saeed Ajmal. pic.twitter.com/vDt3lQwT9o— Johns. (@CricCrazyJohns) November 21, 2023
यह भी पढ़ें: ना बनाए रन, ना चटकाए विकेट, फिर भी वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाए बैठा ये खिलाड़ी, अब ODI से पत्ता कटना तय!