7 गेंदबाज, 5 ऑलराउंडर्स के साथ 3 बल्लेबाजों को मौका, कीवियों के साथ 3 ODI के लिए टीम इंडिया हुई फाइनल
Published - 25 Aug 2025, 03:17 PM | Updated - 25 Aug 2025, 03:29 PM

Table of Contents
Team India: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू हो रहा है, जब एशिया की 8 टीमें एक चमचमाती ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती नजर आएंगी। 19 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है।
वहीं, एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बोर्ड स्क्वाड में 7 गेंदबाज, 5 ऑलराउंडर्स और तीन बल्लेबाजों को मौका दे सकती है। साथ ही इस बार टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा के अलावा धाकड़ बल्लेबाज करता नजर आ सकता है।
सिर्फ 3 बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर सिर्फ तीन बल्लेबाजों को स्क्वाड में मौका दे सकते हैं। यह तीन खिलाड़ी, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हो सकते हैं।
दरअसल, अजीत अगरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में जहां श्रेयस अय्यर को कप्तान बना सकते हैं। बीते कुछ समय में उन्होंने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के लिए शुभमन गिल से पहले इस भूमिका के लिए तवज्जो दी जा सकती है। वहीं, इसके साथ ही मुख्य चयन समिति इस सीरीज के लिए सिर्फ तीन प्रमुख बल्लेबाजों का चयन कर सकती है।
5 ऑलराउंडर्स को मिल सकता मौका
जहां बोर्ड ने सिर्फ तीन प्रमुख बल्लेबाजों को स्क्वाड में चुना है, तो वहीं, पांच ऑलराउंडर्स भी इस सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट में रोहित और विराट कोहली का नाम भी शामिल है। दरअसल, विराट कोहली जहां, मीडियम गेंदबाजी करते हैं, तो रोहित शर्मा अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को धराशायी करने का दम रखते हैं।
रोहित ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑफ स्पिन गेंदबाज के तौर पर की थी और अब तक वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 विकेट ले चुके हैं। वहीं, विराट कोहली ने अपनी मीडियम गति की गेंदबाजी से इंटरनेशनल मैचों में 9 विकेट झटके हैं। वहीं, रोहित-विराट के अलावा हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का चयन भी स्क्वाड में किया जा सकता है। हालांकि, रोहित इस सीरीज में एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं।
7 गेंदबाजों को Team India में किया जा सकता है शामिल
भारत (Team India) बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई एक साथ 7 प्रमुख गेंदबाजों को स्क्वाड में शामिल कर सकती है। वनडे टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी को वापसी का मौका मिल सकता है, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी कीवियों के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए चुना जा सकता है।
वहीं, सेलेक्टर्स ब्लैककैप्स को स्पिन के जाल में फंसाने के लिए चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव, लेग स्पिनर हर्ष दुबे और सुयश शर्मा को भी स्क्वाड में मौका दे सकते हैं। सुयश का आईपीएल सीजन काफी जबरदस्त रहा था, जबकि हर्ष भी इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
कब खेली जाएगी सीरीज?
अगले साल जनवरी 2025 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत का दौरा करना है। इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी 2026 को हैदराबाद मैच से होगी। वहीं, 14 जनवरी 2026 को राजकोट में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, जबकि तीसरे मैच की मेजबानी 18 जनवरी को इंदौर स्टेडियम को सौंपी गई है।
न्यूजीलैंड की टीम काफी लंबे समय बाद व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारत (Team India) का दौरा करने वाली है, जबकि साल 2024 में कीवियों ने भारत को उसी के गढ़ में टेस्ट सीरीज के अंदर शर्मनाक हार का स्वाद चखाया था। अब भारत उस हार का बदला इस सीरीज में लेना चाहेंगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India का स्क्वाड
- 3 बल्लेबाज- शुभमन गिल (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर)
- 5 ऑलराउंडर्स- रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा
- 7 गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्ष दुबे, सुयश शर्मा
डिसक्लेमर- न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं हुआ है। ये स्क्वाड एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर तैयार की गई है। इसमें टीम के लिए अच्छा परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। इसमें बदलाव पूरी तरह से संभव हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर