"8-0 नहीं होने दूंगा", IND vs PAK मैच से पहले बाबर आजम ने भरी हुंकार, भारत का विजय रथ रोकने की दी धमकी

author-image
Nishant Kumar
New Update
"8-0 नहीं होने दूंगा", IND vs PAK मैच से पहले Babar Azam ने भरी हुंकार, भारत का विजय रथ रोकने की दी धमकी

IND vs PAK: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच चरम पर पहुंचने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं. इस बीच मेगा मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है, जो चर्चा में आ गया है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

IND vs PAK मैच से पहले Babar Azam का बयान

Babar Azam

मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK ) दोनों वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 7 बार आमने-सामने हो चुके हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा है. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत 1992 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुई थी.

तब से लेकर अब तक दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने आ चुकी हैं और हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है. दोनों के बीच वनडे वर्ल्ड कप का 8वां मैच शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam)का मानना है कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

बाबर आजम ने कहा

Babar Azam

विश्व कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK ) मैच से पहले बाबर आजम (Babar Azam)ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने भारत से कभी विश्व कप नहीं जीता है लेकिन यह एक पुराना रिकॉर्ड है, कल टीम इंडिया को हराकर हम 7 -0 के रिकॉर्ड को तोड़ने की पूरी कोशिश करेंग.

आपको बता दें कि मैच से पहले पाकिस्तान कप्तान का अति आत्मविश्वास उन पर भारी पड़ सकता है. क्योंकि वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या पाकिस्तानी टीम इस इतिहास को बदल पाएगी.

विजय रथ पर स्वर है भारत-पाकिस्तान

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK )अपने पिछले मुकाबले जीतकर आ रहे हैं. बाबर आजम (Babar Azam)की कप्तानी में पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराकर आ रही है. ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है.

इसके अलावा दोनों टीमों के बीच हाल ही में हुए मुकाबलों की बात करें तो हाल ही में एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर 228 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. भारत ने पहले खेलते हुए विराट कोहली और केएल राहुल के शतकों के दम पर 356 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्तानी में तैयार हुआ एक और कप्तान, देता है टीम इंडिया को जीत का मंत्र, वर्ल्ड कप के बाद संभालेगा जिम्मेदारी

babar azam india vs pakistan IND vs PAK