6,6,6,6,6,6,6,6,6... टी20 इंटरनेशनल के टूटे सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड-इंडिया नहीं बल्कि इस टीम ने बना डाला 344 रन का असंभव सा स्कोर

Published - 13 Sep 2025, 04:31 PM | Updated - 13 Sep 2025, 04:49 PM

England

England : मैनचेस्टर में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुक़ाबले में इंग्लैंड (England) ने इतिहास रचा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टी 20 फॉर्मेट में 300 का आंकड़ा पार किया। इंग्लिश टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाये।

सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट ने 60 गेंदों पर 141 रनों की धुआंधार पारी खेली, जबकि जोस बटलर ने 30 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली। बड़े लक्ष्य के दबाव में दक्षिण अफ्रीका बिखर गई और मैच 146 रनों से हार गई ।

यह पहला मौका नहीं हैं जब इंग्लैंड (England) ने टी 20 क्रिकेट में 300 का आंकड़ा बनाया हो, इससे पहले भी एक टीम टी20 क्रिकेट में 344 रनों का स्कोर बना चुकी है जो कभी भारत या इंग्लैंड ने नहीं बनाया हैं। आइये जानते हैं किस टीम ने इस कीर्तिमान को हासिल किया हैं।

भारत और England नहीं बल्कि इस छोटी टीम ने टी20 क्रिकेट में बनाया अविश्वसनीय रिकॉर्ड

अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड (England) की ओर से खड़े किये गए 304 रन के लक्ष्य के बाद उन तमाम मैचों की यादें ताजा हो गई जो कुछ इसी तरह के रहे, जिसमें बल्लेबाजों ने जमकर रनों की झड़ी लगाई। 23 अक्टूबर 2024 को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने क्रिकेट की दुनिया को चौंका दिया। ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब-रीजनल अफ्रीका क्वालिफायर के ग्रुप बी मुकाबले में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ महज 20 ओवर में 344 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया।

यह स्कोर अब तक के मेन्स टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टीम स्कोर बन चुका है। नाइरोबी के मैदान में खेला गया यह मैच दर्शकों के लिए रोमांचक और खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

उन्हें पता था कि अगर उन्होंने शुरुआत से आक्रामक खेल दिखाया तो विरोधी टीम के लिए बड़ा लक्ष्य चेज़ करना मुश्किल होगा। गाम्बिया की टीम भी तैयार थी, लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि जिम्बाब्वे के बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी के सामने पूरी तरह असहाय नजर आएंगे।

सिकंदर रज़ा ने खेली तूफानी पारी

इंग्लैंड (England) के ओपनर बल्लेबाज जैसे फिल साल्ट ने अकेले अफ्रीका के खिलाफ 141 रन ठोक दिये उसी तरह जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से आक्रामक खेल दिखाना शुरू कर दिया। कप्तान सिकंदर रजा ने केवल 43 गेंदों में 133 रन की धुआंधार पारी खेली। उनकी स्ट्राइक रेट 309.30 रही और इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 15 छक्के लगाए। सिकंदर रजा की पारी ने पूरी टीम को मजबूत नींव दी।

सिकंदर रजा के अलावा तविवानाशी मारूमनी ने भी कमाल की पारी खेली। उन्होंने महज 19 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 326.31 रहा। इसके साथ ही क्लाइव मदांडे ने 17 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाकर टीम को और मजबूती दी। मदांडे ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने गाम्बिया के फूले हाथ-पांव

जैसे इंग्लैंड (England) की ओर से दिये हुए 304 रन के पहाड़नुमा स्कोर के आगे अफ्रीका के हाथ पैर फूर गए उसी तरह जिम्बाब्वे की तेज़ और आक्रामक बल्लेबाजी के सामने जाम्बिया के गेंदबाज पूरी तरह असहाय दिखाई दिए। गेंदबाज हर तरह की रणनीति अपनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों की बरसात ने उन्हें पूरी तरह दबोच लिया।

विकेट की तलाश में जाम्बिया के खिलाड़ी बेकाबू नजर आए और कोई भी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए। 344 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गाम्बिया की टीम महज 14.4 ओवर में 54 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह जिम्बाब्वे ने 290 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत लिया।

गेंदबाज़ी में ज़िम्बाब्वे की ओर से ब्रैंडन मावुता और रिचर्ड नागारवा ने 3-3 विकेट झटके, वेस्ली मधेवेरे ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि रायन बर्ल को 1 विकेट मिला। कप्तान सिकंदर रजा को उनकी विस्फोटक पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। वहीं इंग्लैंड (England) की ओर से फिल साल्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा टीम स्कोर:

1. जिम्बाब्वे - 344/4 (बनाम जाम्बिया) , 2024

2. नेपाल - 314/3 (बनाम मंगोलिया) , 2023

3. इंग्लैंड - 304/2 (बनाम साउथ अफ्रीका) , 2025

4. भारत - 297/6 (बनाम बांग्लादेश) , 2024

5. जिम्बाब्वे - 286/5 (बनाम सेशेल्स) , 2024

6. भारत - 283/1 (बनाम साउथ अफ्रीका) , 2024



ये भी पढ़े : टीम इंडिया ने एशिया कप मैच का किया बॉयकॉट, जानें क्या रहा इसके पीछे का पूरा कारण?

Tagged:

ENGLAND Zimbabwe England vs South Africa Gambia T20I Highest Score

जिम्बाब्वे ने 23 अक्टूबर 2024 को ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब-रीजनल अफ्रीका क्वालिफायर ग्रुप बी में गाम्बिया के खिलाफ 344 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया।

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवरों में 304 रन बनाए। फील सॉल्ट ने 141 रन और जोस बटलर ने 83 रन की पारी खेली।