6,6,6,6,6,6,6,6,6.... T20 में इस टीम ने बना डाला 349 रन का सबसे बड़ा स्कोर, इंग्लैंड को भी छोड़ा पीछे, उड़ाए 37 छक्के, 18 चौके

Published - 13 Sep 2025, 03:09 PM | Updated - 13 Sep 2025, 03:19 PM

T20

T20: टी20 (T20) क्रिकेट में इन दिनों बड़े-बड़े स्कोर बनना बेहद आसान हो गया है। 200 का स्कोर आज के दौर में T20 क्रिकेट में औसत स्कोर माना जाता है, और अब तो 300 रन बना भी टी 20 (T20) क्रिकेट में धीरे-धीरे आम होते जा रहे हैं। और इसी बीच बड़ौदा की टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड क्रिकेट में बना दिया है।

दरअसल बड़ौदा और सिक्किम की टीम के बीच खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में बड़ौदा की टीम ने क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है और इंग्लैंड की टीम को भी पीछे छोड़ दिया है। हम आपको विस्तार से रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

बड़ौदा ने रचा T20 क्रिकेट में इतिहास

दरअसल सैयद मुश्ताक अली 2024 25 के सीजन के एक मुकाबले में बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ T20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बना दिया। बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 349 रन बना डाले। बड़ौदा ने इस मुकाबले में जिम्बाब्वे और इंग्लैंड जैसी टीमों को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने T20 क्रिकेट में बड़े स्कोर बनाए थे।

कुछ ऐसा रहा बड़ौदा का स्कोरकार्ड

दरअसल सिक्किम बनाम बड़ौदा की टीम के बीच साल 2024 में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए बल्लेबाज भानु पनिया ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 5 चौके और 15 छक्को की मदद से 134* रन बनाए.

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 262.75 रनों का रहा. इसके अलावा शिवालिक शर्मा, अभिमन्यु सिंह और विष्णु सोलंकी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े. शिवालिक ने महज 17 गेंदो में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 323.53 का रहा.

इसके अलावा अभिमन्यु सिंह ने 17 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 53 रन स्कोर किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 311.76 का रहा. बाकी विष्णु सोलंकी ने 16 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 312.50 का रहा.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच से पहले क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर, दिग्गज क्रिकेटर का रोड एक्सीडेंट में हुआ निधन

इस मुकाबले से टूटे कितने रिकॉर्ड?

बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टी20 इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाने के अलावा एक पारी में सबसे ज्यादा 37 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी कायम किया। इसके अलावा मुकाबले की एक पारी में बाउंड्री (छक्के और चौके) की मदद से सबसे ज्यादा 294 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम हुआ.

यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में पहला 300 से ज्यादा का स्कोर रहा. इससे पहले टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर पंजाब ने पिछले सीजन यानी 2023 में बनाया था. पंजाब ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवर में 275/6 रन बनाए थे.

इंग्लैंड को छोड़ा पीछे

सिक्किम बनाम बड़ौदा के बीच खेले गए मुकाबले में बड़ौदा ने 349 रन का जो स्कोर बनाया उस स्कोर ने इंग्लैंड के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में बनाए गए 304 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 304 रन बनाए। बड़ौदा ने इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में फिल साल्ट ने अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए इंग्लैंड को यहां तक पहुंचने में मदद की। साल्ट ने 141 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में साल्ट ने 60 गेंद का सामना किया जिसमें 15 चौके और 8 छक्के जड़े।

यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ही टीम इंडिया से डरा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, अभिषेक शर्मा से कुटाई के आ रहे बुरे सपने

Tagged:

ENG vs SA ENGLAND cricket news England vs South Africa T20 Aroda vs Sikkim

T20 में बड़ौदा की टीम ने सिक्किम के खिलाफ 349 रन बनाए हैं।

बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह स्कोर बनाया था