6,6,6,6,6,6,6,6...., रणजी ट्रॉफी से टीम इंडिया को मिल गया एक और रोहित शर्मा, 7 मैच में ठोके 934 रन

Published - 03 Feb 2025, 11:06 AM

6,6,6,6,6,6,6,6...., रणजी ट्रॉफी से टीम इंडिया को मिल गया एक और Rohit Sharma, 7 मैच में ठोके 934 रन
6,6,6,6,6,6,6,6...., रणजी ट्रॉफी से टीम इंडिया को मिल गया एक और Rohit Sharma, 7 मैच में ठोके 934 रन Photograph: ( Google Image )

Rohit Sharma: भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों में हिस्सा लिया. लेकिन, वह अपनी चमक घरेलू क्रिकेट में नहीं बिखेर सके. लेकिन, कई युवा खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया. जिसकी तुलना सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से की जा रही है. भविष्य में आगे चलकर हिटमैन की तरह सलामी बल्लेबाज बन सकता है. इस युवा खिलाड़ी ने 7 मैच कमाल की बल्लेबाजी की और 4 शतक की मदद से 934 रन ठोक दिए. आइए आपको उस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं..

रणजी ट्रॉफी में भारत के मिला Rohit Sharma जैसा सलामी बल्लेबाज

रणजी ट्रॉफी में भारत के मिला Rohit Sharma जैसा सलामी बल्लेबाज
रणजी ट्रॉफी में भारत के मिला Rohit Sharma जैसा सलामी बल्लेबाज Photograph: ( Google Image )

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया के बेहतरी घातक ओपनर्स में एक हैं. उनकी विस्फोटक बैटिंग की दुनिया दिवानी है. युवा खिलाड़ी भविष्य में हिटमैन बनने का सपना देखते हैं. वहीं रणजी टॉफी से भारत को काफी अच्छे अच्छे बल्लेबाज मिले हैं. वहीं अब रणजी में हैदराबाद की से खेलने वाले 29 साल तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने कमाल की बल्लेबाजी.

उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में फैंस का दिल जीत लिया. बता दें कि तन्मय अग्रवाल ओपनिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह आते हैं और छा जाते हैं. रणजी में उनका बल्ला जमकर गरजा. एक के बाद एक विस्फोटक और बड़ी-बड़ी पारियां देखने को मिली. जिसके बाद उन्हें भविष्य का दूसरा रोहित शर्मा कहा जा रहा है

Tanmay Agarwal ने 68 की औसत और 4 शतक की मदद से बनाए 934 रन

रणजी ट्रॉफी में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला है. वहीं हैदराबाद की टीम के तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने बल्ले से शानदार पारियां खेली. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह 68 की शानदार औसत से रन बनाए हैं. उस दौरान उनके बल्ले से सर्वाधिक 934 रन देखने को मिले. जिसमें 4 शतक भी देखने को मिले.

भविष्य में टीम इंडिया में मिल सकता है डेब्यू का मौका

तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) का फर्स्ट क्लास करियर शानदार है. उन्होंने 66 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 117 पारियों में 17 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 5004 रन बनाए हैं. जबति लिस्ट ए में 60 मैचों में 2550 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक औ 13 अर्धशतक देखने को मिले. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका दें सकते हैं.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड से बाहर होते-होते बच गया ये खिलाड़ी, अब प्लेइंग-XI में पक्की की जगह

Tagged:

Rohit Sharma Ranji trophy Tanmay Agarwal