6,6,6,6,6,6,6,6.... 39 छक्के 14 चौके, इंडिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने टी20 में ठोका तिहरा शतक, खेली सिर्फ इतनी गेंद

Published - 02 Oct 2025, 04:37 PM | Updated - 02 Oct 2025, 04:38 PM

India

India: भारत में क्रिकेट को सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक धर्म के तौर पर जोड़कर देखा जाता है। क्रिकेट के प्रति भारत में जो जुनून है वह शायद विश्व में कहीं पर भी देखने नहीं मिलेगा। भारत (India) में क्रिकेट में काफी ज्यादा टैलेंट भी है और कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने कभी भारत के लिए तो क्रिकेट नहीं खेला लेकिन रिकॉर्ड बुक में उनका नाम जरूर है।

कुछ ऐसा ही कारनामा भारत (India) के एक क्रिकेटर ने किया है जिसने T20 क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ दिया है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से उसके बारे में बताते हैं।

T20 क्रिकेट में India के इस खिलाड़ी ने जड़ा शतक

T20 क्रिकेट में हमने भारत (India) के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को खेलते हुए देखा है। कई खिलाड़ियों ने T20 क्रिकेट में भारत के लिए शतक जड़े हैं, और विश्व क्रिकेट में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो T20 क्रिकेट में तूफान की तरह बल्लेबाजी करते हैं।

लेकिन क्या कभी आपने यह सुना है कि किसी खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ दिया हो? आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ऐसा हकीकत में हो गया है। भारत (India) के एक खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ दिया और गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है।

T20 क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने के बारे में सोचना भी सही नहीं है. क्योंकि 120 गेंद के फॉर्मेट में एक खिलाड़ी अगर 80 गेंदे भी खेलता है तो वह ज्यादा से ज्यादा 200 के ऊपर रन तक बन पाएगा। लेकिन तिहरे शतक के बारे में सोचना किसी भी खिलाड़ी के लिए अतिशयोक्ति ही होगी। लेकिन भारत (India) के इस खिलाड़ी ने इतिहास रच डाला है।

यह भी पढ़ें : रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द में खेल गया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट

मोहित अहलावत ने T20 क्रिकेट में जड़ा तिहरा शतक

दरअसल,हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं बल्कि एक सामान्य लोकल क्रिकेट का मुकाबला था। जिसमे मावी इलेवन और फ्रेंड्स क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मावी 11 के एक बल्लेबाज ने वह कर दिखाया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। मावी 11 के बल्लेबाज मोहित अहलावत ने T20 क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ दिया।

इस मुकाबले में मावी 11 के बल्लेबाज मोहित अहलावत ने सिर्फ 72 गेंद में 300 रन बना डाले जिसमें 39 छक्के और 14 चौके शामिल रहे। मोहित अहलावत की बल्लेबाजी को देखकर विरोधी टीम के गेंदबाज भी हैरान हो रहे थे कि कोई बल्लेबाज इस तरह से कैसे बल्लेबाजी कर सकता है। क्योंकि उस वक्त मोहित अहलावत की उम्र सिर्फ 21 वर्ष थी। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया था।

इस मुकाबले में मोहित अहलावत के तिहरा शतक की बदौलत मावी 11 ने फ्रेंड्स क्लब के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 416 रन बनाए थे। T20 क्रिकेट में अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। हालांकि यह कोई अंतरराष्ट्रीय मैच का रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने हर किसी को यह बताने पर मजबूर कर दिया कि T20 क्रिकेट में भी ऐसा कारनामा हो सकता है।

India के लिए कभी नहीं खेल सके मोहित अहलावत

भारत के 29 वर्षीय बल्लेबाज मोहित अहलावत की बात की जाए तो उन्होंने दिल्ली की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है। फिलहाल वह सर्विस की टीम के लिए खेल रहे हैं लेकिन उन्हें कभी भी भारत की टीम में जगह नहीं मिल सकी।

उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मैच में 386 रन बनाए हैं, जबकि 31 लिस्ट ए में उनके नाम 836 रन हैं। 22 टी20 मैच में उनके बल्ले से 492 रन निकले। लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाने का सपना उनका अधूरा ही रह गया।

यह भी पढ़ें : New Zealand vs Australia 2nd T20I Preview in Hindi: कीवी कर पाएंगे वापसी या कंगारू जारी रखेंगे दबदबा? जानें पिच,मौसम और संभावित XI

Tagged:

indian cricket team cricket news Mohit Ahlawat

मोहित अहलावत ने लोकल मैच में फ्रेंड्स क्लब के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा।

नहीं,मोहित अहलावत कभी टीम इंडिया के लिए क्रिकेट नहीं खेल सके।