6,6,6,6,6,6,6..... वैभव सूर्यवंशी का राइजिंग एशिया कप में कोहराम, 98 गेंद पर ठोके 239 रन, जड़े 20 चौके 22 छक्के

Published - 22 Nov 2025, 03:31 PM | Updated - 22 Nov 2025, 03:39 PM

Vaibhav Suryavanshi

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस वक्त दुनिया भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उसकी वजह यह है कि इस खिलाड़ी की उम्र महज 14 वर्ष है और यह खिलाड़ी जिस तरीके से रन बना रहा है हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है।

इसी बीच राइजिंग स्टार एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने कोहराम मचा दिया है और 98 गेंद में 239 रन बना डालें हैं। चलिए आपको विस्तार से उनके बारे में बताते हैं।

Vaibhav Suryavanshi ने राइजिंग स्टार एशिया कप में मचाया कोहराम

राइजिंग स्टार एशिया कप इस वक्त कतर में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के बाएं हाथ के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की बल्लेबाजी दर्शकों का दिल जीत रही है। जिस तरीके से सूर्यवंशी एशिया कप में गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं फैंस तो यह आवाज भी उठाने लगे हैं कि उन्हें भारत की मुख्य टीम के लिए भी चुना जाए।

Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने राइजिंग स्टार एशिया कप में यूएई के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 144 रनों की शानदार पारी खेल डाली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने मुकाबले में चार विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए थे और 148 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सेम 15 सदस्यीय आई सामने, हार्दिक-कुलदीप-पंत की वापसी

एशिया कप के दौरान जड़े 20 चौके और 22 छक्के

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की बात की जाए तो इस राइजिंग स्टार एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी ने लगभग हर मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने यूएई के खिलाफ 144 रन बनाए, तो पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 28 गेंद में 45 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। बांग्लादेश के खिलाफ भी सेमीफाइनल मुकाबले में सूर्यवंशी बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में 38 रनों की शानदार पारी खेली।

पूरे एशिया कप में सूर्यवंशी ने बनाये सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की बात की जाए तो उन्होंने इस एशिया कप में कुल चार मुकाबले खेले, इस दौरान उन्होंने 98 गेंद का सामना किया और 239 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 59.58 का रहा।

इस पूरे राइजिंग स्टार एशिया कप के दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 20 चौके और 22 छक्के जड़े। हालांकि भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो चुकी है, लेकिन सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से यह बता दिया है कि बहुत जल्द वो टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो वैभव सूर्यवंशी पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 239 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के माज सदाकत है जिन्होंने अब तक चार मैचों में 235 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल घोषित, सामने आई भारत की 15 सदस्यीय टीम, सूर्या(कप्तान), गिल, हार्दिक, रिंकू....

Tagged:

team india cricket news Vaibhav Suryavanshi
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप में 239 रन बनाए।

वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ 144 रनों की पारी खेली थी।